राष्ट्रीय गान के साथ हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार को संपन्न हो गाया. इसके साथ ही अब सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है.
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र: सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित - haryana assembly winter session
18:14 December 28
हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र संपन्न हो गया.
17:12 December 28
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. भोजनावकाश के बाद से सदन की कार्यवाही जारी है. सीएम सदन में विभिन्न मुद्दों पर रख रहे अपी बात.
शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही जारी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सदन में विभिन्न मामलों पर विधानसभा में अपनी बात रख रहे हैं.
16:25 December 28
सीएम ने कहा कि प्रदेश में गन्ने की रेट को लेकर कमेटी बनाई जाएगी.
हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गन्ने की रेट को लेकर कमेटी बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि, यह कमेटी 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी. इसमें कृषि मंत्री स्मिथ कृषि विशेषज्ञ शामिल होंगे.
16:03 December 28
सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा समाप्त.
शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा समाप्त हो गई है. विधानसभा में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक संशोधन विधेयक पेश हो गया है.
इस संशोधन विधेयक में किए जा रहे बदलाव को लेकर कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी ने सदन में सवाल उठाए हैं. अब इस संशोधन पर कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा चर्चा कर रहे हैं
15:42 December 28
सदन में दूसरे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा जारी है.
बीजेपी विधायक जगदीश नय्यर, प्रवीण डागर ,राजेश नागर और दीपक मंगला के आगरा कैनाल के दूषित होने के मुद्दे पर मंजूर हुए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. इस मुद्दे पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सदन में विस्तार से जवाब दे रहे हैं.
15:34 December 28
कांग्रेस पार्टी ने सदन से वॉकआउट किया.
कांग्रेस लगातार गन्ने के भाव बढ़ाने को लेकर सरकार से मांग कर रही थी. अब इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने भी सदन से वॉकआउट कर दिया. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पंजाब के बराबर गन्ने के दाम करने की मांग कर रहे थे.
15:26 December 28
विधानसभा में माहौल शायराना हो गया है.
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शेरो शायरी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधा है. वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी शेर-ओ-शायरी में अपने अंदाज में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जवाब दिया है. उसके बाद फिर नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा ने भी शायराना अंदाज में मुख्यमंत्री के शेर का जवाब दिया.
15:12 December 28
भोजनावकाश के बाद सदन में धयनाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू है.
सदन में इनेलो विधायक अभय चौटाला के सोनीपत में शराब के L-13 के गोदामों से स्टॉक कम होने के मुद्दे पर दिए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू है. वहीं, मामला कोर्ट में होने का हवाला दिया गया. इसलिए इस मामले में चर्चा शुरू नहीं हो पाई.
वहीं, इस मुद्दे पर सदन में विपक्ष हमलावर हो गया. जिसके बाद डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और विपक्ष में इस मामले को लेकर तीखी बहस होने लगी. विपक्ष का कहना है कि अगर यह मामला कोर्ट में है तो फिर इस ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को स्वीकार क्यों किया गया. आखिर यह बात पहले ही विधानसभा अध्यक्ष को संबंधित अधिकारियों ने क्यों नहीं बताई. सदन में इस मुद्दे पर इनेलो और कांग्रेस एकसाथ हो गए. कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने भी इस मुद्दे पर सवाल उठाए.
अभय चौटाला सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब सवाल भेजा गया तब क्यों नहीं बताया गया. इस पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि मामला कोर्ट में है. उन्होंने कहा कि, पहले इस मामले की जानकारी नहीं थी.
इसके बाद किरण चौधरी ने कहा कि मामला कोर्ट में है तो एडमिट क्यों नहीं किया. इस पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि मामला कोर्ट में इसलिए चर्चा नहीं हो सकती. इस मामले में अभय चौटाला ने कहा कि, आप इस मामले में चर्चा से भाग क्यों रहे हैं.
विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने दूसरे कॉलिंग अटेंशन पर चर्चा करने की बात करने के लिए कहा, लेकिन विपक्ष सदन में लगातार इस मामले में हंगामा करता रहा. इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला डिप्टी स्पीकर दोबारा इस मामले में चर्चा न कराए जाने को लेकर हमलावर हो गए. इसके बाद डिप्टी स्पीकर और अभय सिंह चौटाला के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी.
इस दौरान सदन में विपक्ष ने स्पीकर पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया. इस पर स्पीकर ने कहा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, जीरो आवर उन्होंने ही शुरू किया, इससे पहले नहीं होता था. इसलिए कांग्रेस के विधायक ऐसा आरोप न लगाएं. स्पीकर ने कहा कोई भी मामला अगर कोर्ट में है उस पर कोई चर्चा नहीं की जा सकती.
अभय चौटाला ने कहा कि, मैंने डिप्टी स्पीकर से यह पूछा था कि यह मामला कब कोर्ट में गया, जब 22 तारीख को मामला कोर्ट में चला गया था तो फिर 6 दिनों से अधिकारियों ने इसके बारे में क्यों अवगत नहीं करवाया.
अब अपनी पिछले एक सवाल पर बात करते हुए कहा कि मैंने नशा तस्करी के मामले को लेकर जो सवाल लगाया था. इस सवाल में मैंने विध्वंसक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था, यह किसने मेरे सवाल में जोड़ा, उसके खिलाफ कार्रवाई हो. जिसके बाद विधायक अभय चौटाला ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
14:16 December 28
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. फिलहाल सदन में शून्यकाल की कार्यवाही जारी है. बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई ने बिजली कटौती की समस्या को सदन में उठाया. भव्य बिश्नोई ने सदन में कई सवाल किए. उन्होंने कहा कि बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा किसानों को जल्दी मिलना चाहिए. मुआवजे के लिए किसानों को परेशानी हो रही है.
विधायक नयनपाल रावत ने पृथला में नवोदय विद्यालय बनाने की मांग की. विधायक हरविंदर कल्याण ने शामलात भूमि के मुआवजे की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि 18 गांव के लोगों को मुआवजा नहीं मिला है. वहीं चिरंजीव राव ने रेवाड़ी कॉलेज को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने उनको सैनिक स्कूल का आश्वासन दिया, लेकिन काम नहीं हुआ. जिसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि रेवाड़ी कॉलेज का कार्य 2023 में शुरू होगा. इसे लेकर प्रोसेस जारी है.
12:38 December 28
जननायक जनता पार्टी से विधायक जोगी राम सिहाग ने सदन में पूछा कि उनके हल्के में आईटीआई भवन का निर्माण कब शुरू होगा. इसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि भवन निर्माण के लिए जमीन चिन्हित की जा चुकी है, हम जल्दी ही इसकी शुरुआत करेंगे.
कांग्रेस विधायक राव चिरंजीव ने सदन पूछा कि उनके हल्के में लड़कों के राजकीय महाविद्यालय का निर्माण कब शुरू होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2015 में महाविद्यालय बनाने की घोषणा की थी. इसके लिए सेक्टर20 रेवाड़ी में लगभग 5 एकड़ भूमि HSVP ने अधिकृत की थी. इसपर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में ये मामला है. 2023-24 में भवन का निर्माण शुरू हों जायेगा.
इसके अलावा बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई ने अपने हल्के में पीने के पानी की कमी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि चंदन नगर में पीने की पानी की समस्या है. इसके अलावा आदमपुर में दूषित पानी की समस्या है. भव्य बिश्नोई ने मांग की है कि जिन गांवों में पीने के पानी की समस्या है वहीं पीने के पानी की पाइपलाइन बिछाई जानी चाहिए. ताकि इस समस्या का स्थाई समाधान हो सके.
11:43 December 28
प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने ट्यूबवेल बनवाने और उसपर आने वाले खर्च का मुद्दा सदन में उठाया. वहीं जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने स्कूल में टीचरों की कमी का मुद्दा उठाया.
प्रश्नकाल के दौरान जननायक जनता पार्टी से विधायक नैना चौटाला ने कहा कि हंसावाद कलां स्कूल में शिक्षकों की कमी है. इस शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बता कि स्कूलों में सरप्लस शिक्षक हैं. वो अध्यापकों की कमी की जानकारी लेंगे. उन्होंने कहा कि प्रमोशन के माध्यम से हेड मास्टरों के पद भरे जाएंगे. स्कूलों में हेड मास्टरों के पद खाली हैं.
11:35 December 28
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सड़कों के मुद्दे पर सदन में जानकारी दी. कोसली में पुल निर्माण और बाइपास को लेकर उन्होंने कहा कि हमें लोकल लेवल पर जनता के सहयोग की जरूरत है.
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. विधायक लक्ष्मण नापा ने सदन में कोसली पुल के पुननिर्माण पर पर सवाल पूछा था. जिसका जवाब देते हुए हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्ंयत चौटाला ने कहा कि बजट एलोकेट करके पुल का निर्माण फिर से कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाइपास के लिए अध्ययन करके बनाने का काम करेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर लोग लेकल लेवल पर सहयोग करें तो 2023 में ब्रिज बनवा देंगे. जल्द ही कंस्ट्रक्शन का काम भी शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि कोसली में फ्लाईओवर का निर्माण दोबारा होगा. जिसपर करीब 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी. साल 2012 में जिस कंपनी ने ये पुल बनाया था, उसको डी-बार कर दिया है. इसी वित्त वर्ष में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करने के प्रयास हैं. कोसली में बाइपास के लिए दो विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.
06:33 December 28
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र (haryana assembly winter session) का आज तीसरा और आखिरी दिन है. तीसरे दिन सदन में हंगामा होने के आसार हैं. सत्र के दूसरे दिन सदन में पक्ष और विपक्ष में खूब नोकझोंक हुई. विपक्ष ने कई मुद्दों को सदन में उठाया. वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने इतने पोर्टल बना दिये तो सरकार की क्या जरूरत है. सीएम मनोहर लाल ने उनके सवाल का जवाब दिया. सीएम ने कहा कि हम भ्रष्टाचार खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं इससे आपको तकलीफ क्यों हो रही है.
सीएम ने कहा अभी तक सत्र की कार्यवाही अच्छी हुई है. दूसरे दिन सदन में 2 ध्यानाकर्षण पस्ताव पर चर्चा हुई. हरियाणा रोजगार कौशल निगम को लेकर था एक ध्यानाकर्षण पस्ताव था. सीएम ने कहा कि इसको लेकर कई गलत जानकारियां थी. अब सभी को इसकी जानकारी दी है. सीएम ने कहा कि प्राथमिकता है गरीब लोगों को इसका ज्यादा लाभ मिले. उन्होंने यह भी कहा कि अर्बन लोकल बॉडी में प्रॉपर्टी की आईडी को शिकायतें आ रही हैं. जो गलतियां है उसको ठीक किया जा रहा है. 15 दिनों में इसको ठीक करवाया जाएगा.
सत्र के दूसरे दिन कुल 7 संशोधित विधयेक पास हुए हैं. अब केवल एक ही दिन की कार्यवाही शेष है. उसमें भी कार्यवाही अच्छी रहेगी 2022 का ये अंतिम सत्र अच्छे से पास होगा.(Property ID complaint in Urban Local Body) पोर्टल को लेकर विपक्ष की तरफ से साधे गए निशाने को लेकर सीएम ने कहा कि भृष्टाचार ना हो और लोगों को कठिनाईयां ना आए. सीएम ने कहा कि पोर्टलों के माध्यम से लाभ भी मिल रहा है. सीएम ने कहा उन्हें ये भी परेशानी हो रही है कि उनके आसपास सफेद कुर्ते वाले लोग शुल्क लेते थे वो खत्म हो गया है.