चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र (haryana assembly winter session) में प्रश्नकाल में प्रश्नों का चयन निष्पक्ष और पारदर्शी करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता (Gyan Chand Gupta) द्वारा शुरू की गई व्यवस्था के तहत बुधवार को शीतकालीन सत्र के पहले तीन दिनों के लिए ड्रा निकाले गए. इस दौरान तारांकित प्रश्नों के लिए 60 विधायकों के नामों की पर्चियां निकाली गई. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी व शैली चौधरी, विधानसभा सचिव राजेंद्र नांदल और विधानसभा के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को नियम कमेटी की बैठक बुलाई गई. बैठक में शून्यकाल पर गंभीर मंत्रणा हुई. बैठक में हुए निर्णयों को 17 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान सदन पटल पर रखा जाएगा. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह कादियान, भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर उपस्थित रहे. नियमों में संशोधन के लिए विधायक वरुण चौधरी ने कुछ सुझाव दिए थे, इसलिए उन्हें भी बैठक में बुलाया गया.
ये भी पढ़ें-शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले बुलाई जा सकती है BAC की बैठक- ज्ञान चंद गुप्ता