चंडीगढ़: आज से हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Haryana Assembly Winter Session) सुबह 11 बजे से शुरू होगा. सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ होगी. इससे पहले शीतकालीन सत्र को लेकर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की सुबह 9 बजे होगी. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (business advisory committee) की बैठक में सत्र की अवधि को लेकर चर्चा होगी.
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता (Haryana Assembly Speaker gyanchand gupta) ने कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगा. क्योंकि अब विधानसभा की एक ही सेटिंग कर दी गई है जिसको देखते हुए सुबह 11 बजे से शाम 6 तक सत्र चलेगा और इस बीच में 1 घंटे का लंच ब्रेक रहेगा. स्पीकर ने बताया कि विधानसभा सत्र के लिए 311 स्टार्ड प्रशन 52 विधायकों के आए हुए हैं.
उन्होंने (haryana assembly speaker gyanchand gupta) बताया कि इस बार सत्र में 171 अनस्टार प्रश्न आ चुके हैं. जिनको 22 विधायकों की तरफ से दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार सत्र में 3 विधेयक पेश किए जाएंगे. सत्र में जो 3 विधेयक लाए जाएंगे उनमें हरियाणा अर्बन रिमूवल प्रॉपर्टी टैक्स वेलिडेशन ऑफ लिस्ट, हरियाणा स्माल टाउन टैक्स और हरियाणा मुनिशपल टैक्स वेलिडेशन एक्ट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- गुड गवर्नेंस डे पर बोले मुख्यमंत्री- सोनीपत में बनेगी चौथी पुलिस कमिश्नरी, 177 कॉलोनियों को किया नियमित
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र में 2 गैर सरकारी संकल्प भी प्राप्त हुए हैं. वहीं 25 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आए हैं. 1 लघु अवधि का प्रताव आया है. उन्होंने कहा कि काम रोको प्रस्ताव अभी तक कोई नहीं आया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 मिलेट्स ईयर पीएम मोदी द्वारा तय किया गया है कि सभी विधायकों को 27 दिसंबर को मिलेट्स का लंच करवाया जाएगा. इसको लेकर सभी कार्य कृषि मंत्री जेपी दलाल के मार्गदर्शन में होगा. वहीं विधानसभा सत्र के संबंध में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि इस शीतकालीन सत्र में ई विधान के माध्यम से ही प्रश्न लिए जाए. इस बार 70 से 75% काम ई विधान (Haryana E Vidhan Sabha) से ही होगा.