हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गीता पर हाथ रखकर खाई कसम, HPSC भर्ती में गड़बड़ी मिली तो कोई बचेगा नहीं, फौरन होगा बर्खास्त

Haryana Assembly Winter Session 2023 Second Day LIVE Update: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 के दूसरे दिन इनेलो विधायक अभय चौटाला ने महिला खिलाड़ियों से यौन उत्पीड़न मामले में सदन में सवाल उठाया. वहीं, गीता भुक्कल पर डिप्टी सीएम द्वारा लगाए गए आरोपों पर सदन में नेता प्रतिपक्ष और सीएम मनोहर लाल के बीच बहसबाजी हुई. इस बीच सीएम ने गीता पर हाथ रखकर कसम खाई कि अगर HPSC भर्ती में कोई गड़बड़ी मिली तो कोई बचेगा नहीं, फौरन बर्खास्तगी होगी.

Haryana Assembly Winter Session 2023 Second Day LIVE Update
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 का दूसरा दिन

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 18, 2023, 7:36 AM IST

Updated : Dec 18, 2023, 10:21 PM IST

चंडीगढ़: तीन दिवसीय हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 के दूसरे दिन की कार्यवाही काफी ज्यादा हंगामेदार रही. पक्ष और विपक्ष में कई मुद्दों पर जमकर बहस हुई. महिला खिलाड़ियों से यौन उत्पीड़न मामले में इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने सदन से वॉक ऑउट किया है. सदन में गीता भुक्कल के ऊपर लगे आरोपों पर सीएम मनोहर लाल और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के बीच बहसबाजी देखने को मिली. अब से कुछ देर पहले विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

सीएम ने खाई गीता की कसम : एचपीएससी की भर्ती प्रक्रिया में विपक्ष के पर्ची-खर्ची के आरोप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सदन में गीता पर हाथ रखकर सौगंध खाते हुए कहा कि किसी भी स्तर का कोई अधिकारी अगर इसमें शामिल पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, तुरंत बर्खास्त कर दिया जाएगा. वहीं मनोहर लाल ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की हालत ऐसी हो गई है कि भण्डारे में जाए तो पूड़ी खत्म, बाहर आए तो चप्पल गायब. सदन में विपक्ष के सवालों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जवाब दिया और कहा कि सदस्यों ने नौकरियों का विषय रखा है. HPSC की भर्ती में 8700 भर्तियां हो चुकी हैं. ग्रुप डी में 48 हजार भर्तियां होंगी. कांग्रेस सरकार में सिर्फ 8700 भर्तियां हुई थी. प्रदेश में मैरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं. बेरोजगारी का आंकड़ा हमारे पास पूरा है. परिवार पहचान पत्र में बेरोजगारों का आंकड़ा भरा जाता है. दो से ढाई लाख बच्चे स्कूलों में नहीं जाते हैं. उन बच्चों को ट्रैक करके स्कूल भेजने का काम करेंगे. खर्ची-पर्ची में फंसने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. विपक्ष कुछ भी लालसा रखे, कुछ मिलने वाला नहीं है. नई गौशाला के लिए गांव के ग्रामीण प्रस्ताव रखें. गौ संवर्धन के लिए 400 करोड़ का बजट किया गया है. पंचायत में ई-टेंडरिंग के माध्यम से काम हो रहे हैं. लोकल बॉडी को हम ज्यादा से ज्यादा ताकत देना चाहते हैं. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का चयन हो चुका है. तीन जिलों में शिलान्यास जल्द हो जाएंगे.

दो विधेयक पारित : हरियाणा विधान सभा के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान दो विधेयक पारित हो चुके हैं जिनमें हरियाणा बकाया देय व्यवस्थापन (संशोधन) विधेयक 2023 और हरियाणा निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2023 शामिल हैं.

नेता प्रतिपक्ष के सरकार से सवाल : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल पर आरोपों को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बाहर आकर मीडिया से बातचीत की और कहा कि ये पहला ऐसा मामला है कि विधानसभा की बात हाईकोर्ट भेजी जा रही है. हम जांच से पीछे नहीं हट रहे हैं. हमने डीडीआर की कॉपी मांगी है. जो मीटिंग गीता भुक्कल के घर पर कब हुई, उसकी जानकारी देनी चाहिए. अब ये मामला प्रिविलेज कमेटी में जाएगा. इन्होंने 2005 की बात कही, तब आरोपी प्रिंसिपल सरकारी नौकरी में नहीं था. 2011 की बात की, तब गीता भुक्कल का झज्जर में घर ही नहीं बना था.

गीता भुक्कल पर लगे आरोपों पर सदन में बहस: शून्यकाल शुरू होने से पहले जींद स्कूल यौन शोषण मामले में गीता भुक्कल ने उन पर दुष्यंत चौटाला द्वारा लगाए गए आरोपों का मुद्दा उठाया. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा भी गीता भुक्कल के समर्थन में उतर गए. गीता भुक्कल ने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विपक्ष ने ही हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग की थी. सीएम ने कहा कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज से इस मामले में जांच करवाई जाएगी. गीता भुक्कल ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सभी आरोप बेबुनियाद हैं. डिप्टी सीएम सरासर झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला झूठ बोल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी दुष्यंत चौटाला के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाएगी.

महिला खिलाड़ियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न का मुद्दा: ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने महिला खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ हुए यौन उत्पीड़न का मुद्दा उठाया. अभय चौटाला ने सरकार से पूछा कि अब तक सरकार के पास कितने मामले आए हैं. अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की महिला कोच ने आपके मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज कराया. उन्होंने पूछा कि आपने आरोपी मंत्री के खिलाफ क्या कार्रवाई की. जब चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी मंत्री के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर ली , तब भी सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की.

इस पर हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि अब तक इस तरह के 24 केस आए हैं. 17 कोर्ट में चल रहे हैं. 7 में आरोप साबित नहीं हुए हैं. महिला कोच के मामले पर गृह मंत्री ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस जांच कर रही है. मामला चंडीगढ़ कोर्ट में है. इसलिए इस पर ज्यादा चर्चा नहीं की जा सकती.

अभय चौटाला ने सदन से वॉक आउट किया:अभय चौटाला ने कहा कि मामला चंडीगढ़ कोर्ट में है, लेकिन मंत्री तो हरियाणा के हैं. अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी इतने पदक जीतकर लाते हैं. ऐसा होगा तो कौन माता पिता अपने बच्चे को खेलने भेजेगा. उन्होंने कहा कि महिला कोच को प्रोटेक्शन नहीं दिया गया. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि हम किसी को बचा नहीं रहे. कोर्ट का जो फैसला होगा उसपर अमल किया जाएगा. इस पर अभय चौटाला ने सदन से वॉक आउट कर दिया.

सदन में उठा ये मुद्दा:सदन में कालका से विधायक प्रदीप चौधरी ने पहले प्रश्न के तौर पर खराब सड़कों का मुद्दा उठाया. सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार ने सरकार से पूछा कि गेस्ट टीचर्स को पक्का किया जा सकता है या नहीं? उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने टीचर्स की कमी को पूरा करने के लिए गेस्ट टीचर्स को भर्ती किया था जो अभी तक सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक पक्का नहीं किया गया. इसके अलावा गेस्ट और नियमित टीचरों के वेतन में भी बहुत असमानता है, जबकि गेस्ट टीचर्स भी समान काम करते हैं.

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जवाब देते हुए कहा कि गेस्ट टीचर को लेकर एक एक्ट 2019 में बनाया गया था, जिसके तहत 58 साल की उम्र तक उन्हें निकाला नहीं जा सकता और हर साल उन्हें मंहगाई भत्ता भी दिया जाता है.

घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण ने बाढ़ से रोकथाम के उपाय करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि करनाल में यमुना का बांध कच्चा है उसे पक्का किया जाए. कृषि मंत्री ने कहा कि हमने करीब 35 करोड़ रुपए जारी किए हैं. रास्ते के लिए भी विभाग से बात करूंगा.

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जुलाना को उपमंडल बनाने के लिए गत 7 दिसंबर 2023 को अधिसूचना जारी कर दी गई है. जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय के लिए जमीन तलाशी जा रही है. डिप्टी सीएम हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए यह बातें कही.

डिप्टी सीएम ने बताया जुलाना को उपमंडल के रूप में दर्जा तो दे दिया गया है, जल्द ही प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति कर दी जाएगी.उन्होंने आगे बताया कि जुलाना में लघु सचिवालय के भवन का निर्माण करने के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश की जा रही है.

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में दाखिले का मुद्दा:कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने सरकार से पूछा कि क्या बीते सालों में हरियाणा के सरकारी स्कूलों में दाखिले कम हुए हैं? इस पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जवाब में कहा कि दाखिले हर साल बढ़ रहे हैं.

सदन में उठा स्वास्थ्य सुविधाओं का मुद्दा: सदन में यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े मुद्दे उठाए. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम हर स्तर पर बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं. 162 PHC की हालत खराब है उसको सुधारेंगे. PHC को सुधारने का टेंडर जारी कर चुके हैं.

अभय यादव ने उठाया किसानों के मुआवजे का मुद्दा: सदन में विधायक अभय यादव ने किसानों को फसल बीमा का पैसा ना मिलने का मुद्दा उठाया. इस पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जवाब दिया कि किसानों के खाते में पैसे जा चुके हैं.

आज सुबह 10.15 बजे के करीब TGT व CET के अभ्यर्थियों का एक डेलिगेशन प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के साथ विधानसभा हाई कोर्ट चौक के नजदीक खड़े होकर हरियाणा की विधानसभा के बाहर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को 60 हजार सरकारी भर्ती पूरी करने का उनका संकल्प याद दिलवाने के लिए पहुंचा. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने डेलिगेशन को हिरासत में ले लिया. दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि यह विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक 60 हजार सरकारी भर्तियां पूरी नहीं की जाएगी.

खरखोदा से कांग्रेस विधायक ने सदन में मारुति कंपनी को खरखोदा में दी गई जमीन और अधिग्रहण का मुद्दा उठाया. इस सवाल के जवाब में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा मारुति को 7314 रुपए प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से जमीन दी गई है.

सदन में कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ने NTPC द्वारा संचालित झाली पावर प्लांट का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि 5 साल से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कृषि मंत्री जवाब देने से बच रहे हैं. इस पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जवाब देते हुए कहा कि NTPC को अच्छी व्यवस्था करने के लिए लिख दिया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र: प्रेम विवाह पर विधायक अभय यादव का बड़ा बयान, बोले- लव मैरिज बुरी बीमारी

ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र में उठा एम्स का मुद्दा, जानें अभी तक क्यों नहीं हुआ शिलान्यास

Last Updated : Dec 18, 2023, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details