चंडीगढ़: तीन दिवसीय हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 के दूसरे दिन की कार्यवाही काफी ज्यादा हंगामेदार रही. पक्ष और विपक्ष में कई मुद्दों पर जमकर बहस हुई. महिला खिलाड़ियों से यौन उत्पीड़न मामले में इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने सदन से वॉक ऑउट किया है. सदन में गीता भुक्कल के ऊपर लगे आरोपों पर सीएम मनोहर लाल और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के बीच बहसबाजी देखने को मिली. अब से कुछ देर पहले विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
सीएम ने खाई गीता की कसम : एचपीएससी की भर्ती प्रक्रिया में विपक्ष के पर्ची-खर्ची के आरोप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सदन में गीता पर हाथ रखकर सौगंध खाते हुए कहा कि किसी भी स्तर का कोई अधिकारी अगर इसमें शामिल पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, तुरंत बर्खास्त कर दिया जाएगा. वहीं मनोहर लाल ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की हालत ऐसी हो गई है कि भण्डारे में जाए तो पूड़ी खत्म, बाहर आए तो चप्पल गायब. सदन में विपक्ष के सवालों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जवाब दिया और कहा कि सदस्यों ने नौकरियों का विषय रखा है. HPSC की भर्ती में 8700 भर्तियां हो चुकी हैं. ग्रुप डी में 48 हजार भर्तियां होंगी. कांग्रेस सरकार में सिर्फ 8700 भर्तियां हुई थी. प्रदेश में मैरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं. बेरोजगारी का आंकड़ा हमारे पास पूरा है. परिवार पहचान पत्र में बेरोजगारों का आंकड़ा भरा जाता है. दो से ढाई लाख बच्चे स्कूलों में नहीं जाते हैं. उन बच्चों को ट्रैक करके स्कूल भेजने का काम करेंगे. खर्ची-पर्ची में फंसने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. विपक्ष कुछ भी लालसा रखे, कुछ मिलने वाला नहीं है. नई गौशाला के लिए गांव के ग्रामीण प्रस्ताव रखें. गौ संवर्धन के लिए 400 करोड़ का बजट किया गया है. पंचायत में ई-टेंडरिंग के माध्यम से काम हो रहे हैं. लोकल बॉडी को हम ज्यादा से ज्यादा ताकत देना चाहते हैं. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का चयन हो चुका है. तीन जिलों में शिलान्यास जल्द हो जाएंगे.
दो विधेयक पारित : हरियाणा विधान सभा के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान दो विधेयक पारित हो चुके हैं जिनमें हरियाणा बकाया देय व्यवस्थापन (संशोधन) विधेयक 2023 और हरियाणा निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2023 शामिल हैं.
नेता प्रतिपक्ष के सरकार से सवाल : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल पर आरोपों को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बाहर आकर मीडिया से बातचीत की और कहा कि ये पहला ऐसा मामला है कि विधानसभा की बात हाईकोर्ट भेजी जा रही है. हम जांच से पीछे नहीं हट रहे हैं. हमने डीडीआर की कॉपी मांगी है. जो मीटिंग गीता भुक्कल के घर पर कब हुई, उसकी जानकारी देनी चाहिए. अब ये मामला प्रिविलेज कमेटी में जाएगा. इन्होंने 2005 की बात कही, तब आरोपी प्रिंसिपल सरकारी नौकरी में नहीं था. 2011 की बात की, तब गीता भुक्कल का झज्जर में घर ही नहीं बना था.
गीता भुक्कल पर लगे आरोपों पर सदन में बहस: शून्यकाल शुरू होने से पहले जींद स्कूल यौन शोषण मामले में गीता भुक्कल ने उन पर दुष्यंत चौटाला द्वारा लगाए गए आरोपों का मुद्दा उठाया. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा भी गीता भुक्कल के समर्थन में उतर गए. गीता भुक्कल ने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विपक्ष ने ही हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग की थी. सीएम ने कहा कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज से इस मामले में जांच करवाई जाएगी. गीता भुक्कल ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सभी आरोप बेबुनियाद हैं. डिप्टी सीएम सरासर झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला झूठ बोल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी दुष्यंत चौटाला के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाएगी.
महिला खिलाड़ियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न का मुद्दा: ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने महिला खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ हुए यौन उत्पीड़न का मुद्दा उठाया. अभय चौटाला ने सरकार से पूछा कि अब तक सरकार के पास कितने मामले आए हैं. अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की महिला कोच ने आपके मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज कराया. उन्होंने पूछा कि आपने आरोपी मंत्री के खिलाफ क्या कार्रवाई की. जब चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी मंत्री के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर ली , तब भी सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की.
इस पर हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि अब तक इस तरह के 24 केस आए हैं. 17 कोर्ट में चल रहे हैं. 7 में आरोप साबित नहीं हुए हैं. महिला कोच के मामले पर गृह मंत्री ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस जांच कर रही है. मामला चंडीगढ़ कोर्ट में है. इसलिए इस पर ज्यादा चर्चा नहीं की जा सकती.
अभय चौटाला ने सदन से वॉक आउट किया:अभय चौटाला ने कहा कि मामला चंडीगढ़ कोर्ट में है, लेकिन मंत्री तो हरियाणा के हैं. अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी इतने पदक जीतकर लाते हैं. ऐसा होगा तो कौन माता पिता अपने बच्चे को खेलने भेजेगा. उन्होंने कहा कि महिला कोच को प्रोटेक्शन नहीं दिया गया. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि हम किसी को बचा नहीं रहे. कोर्ट का जो फैसला होगा उसपर अमल किया जाएगा. इस पर अभय चौटाला ने सदन से वॉक आउट कर दिया.
सदन में उठा ये मुद्दा:सदन में कालका से विधायक प्रदीप चौधरी ने पहले प्रश्न के तौर पर खराब सड़कों का मुद्दा उठाया. सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार ने सरकार से पूछा कि गेस्ट टीचर्स को पक्का किया जा सकता है या नहीं? उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने टीचर्स की कमी को पूरा करने के लिए गेस्ट टीचर्स को भर्ती किया था जो अभी तक सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक पक्का नहीं किया गया. इसके अलावा गेस्ट और नियमित टीचरों के वेतन में भी बहुत असमानता है, जबकि गेस्ट टीचर्स भी समान काम करते हैं.
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जवाब देते हुए कहा कि गेस्ट टीचर को लेकर एक एक्ट 2019 में बनाया गया था, जिसके तहत 58 साल की उम्र तक उन्हें निकाला नहीं जा सकता और हर साल उन्हें मंहगाई भत्ता भी दिया जाता है.