चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार, 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है. शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक है. वहीं, शीतकालीन सत्र से पहले आज ( गुरुवार, 14 दिसंबर को) हरियाणा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक होने वाली है. इस बैठक में सत्र की अवधि और तैयारियों को लेकर चर्चा होने वाली है. इस बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, गृहमंत्री अनिल विज और संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर के अलावा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बीएसी की बैठक आज शाम करीब 4 बजे होने वाली है.
शीतकालीन सत्र से पहले सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस: शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार की ओर से सभी तैयारियां पूरा कर ली गई है. सत्र से पहले प्रदेश के सीएम मनोहर लाल आज दोपहर करीब 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान सीएम कई मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे. बता दें कि इस बार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मृत शरीर सम्मान विधेयक के अलावा कई अहम विधेयक पेश किए जाने की संभावना है.