चंडीगढ़: तीन दिवसीय हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 शुक्रवार से शुरू हो गया है. सदन का पहला दिन हंगामेदार रहा. लंच से पहले कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इसमें अवैध कालोनियों का मुद्दा खास था. इसके अलावा पेड़ों के पेंशन से संबंधित जानकारी प्रश्नकाल के दौरान सरकार की तरफ से दी गई. रिवाड़ी में एम्स बनने के मसले पर भी विधायकों ने सवाल पूछे.
अवैध कॉलोनियों का मुद्दा उठा: शीतकालीन सत्र के पहले दिन रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने हरियाणा में अवैध कॉलोनियों का मुद्दा उठाया. बीबी बत्रा ने अवैध कॉलोनियों के आंकड़े पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हमारे समय में 5352 अवैध कॉलोनियां थीं. 2014 में अनधिकृत कॉलोनियां कितनी थीं ? 2005 से 2014 में नियमित हुई कॉलोनियों की संख्या कितनी थी ? 2014 से 2023 तक कितनी अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किया गया ? इस पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह ऐसा विषय है जिस पर आधे घंटे की चर्चा रखी जाए. इस पर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आप लिखकर देंगे तो उस पर विचार किया जाएगा.
रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने सरकार से अवैध कॉलोनी को लेकर 7 बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी. इसके सप्लीमेंट्री प्रश्न पूछते हुए बत्रा ने कहा कि 2014 में हरियाणा में 11,665 अवैध कॉलोनी का डाटा जो सरकार ने दिया वह गलत है. सरकार इन कॉलोनियों को वैध कर रही है, लेकिन सुविधाओं की कोई बात नहीं हो रही है. साथ ही सरकार अवैध कॉलोनी काटने वालों को संरक्षण दे रही है. मात्र 700 लोगों पर ही एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि अवैध कॉलोनी की संख्या ज्यादा है. इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अवैध कॉलोनियां का पूरा ब्यौरा दिया जाएगा. कांग्रेस और बीजेपी के राज में कितनी अवैध कालोनियां बनी है. इसकी भी जानकारी दी जाएगी.
सदन में बोले इनेलो विधायक अभय चौटाला: शून्यकाल के दौरान ऐलनाबाद से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 9 सालों में प्रदेश में भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ी. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. शिक्षा विभाग में 71 हजार से अधिक पद खाली हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है. अभय चौटाला ने सदन में स्वास्थ्य विभाग में कथित विवाद का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 14,000 से अधिक पद खाली हैं. अभय चौटाला ने कहा कि विवाद का खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है.
3819 पेड़ मालिकों के अकाउंट में पैसे जमा: राम कुमार ने पुराने पेड़ों को सरंक्षण को लेकर सवाल किया. इस पर वन एवं शिक्षा मंत्री ने कहा कि 3819 पेड़ मालिकों के खातों में भुगतान कर दिया है. मंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे वृद्धा पेंशन बढ़ेगी, उसके साथ पेड़ों की पेंशन भी बढ़ेगी. पुराने पेड़ों को दी जाने वाली पेंशन को लेकर विधायकों ने सरकार की तारीफ की.
रेवाड़ी में प्रस्तावित एम्स को लेकर सदन में सवाल: सदन में प्रश्नकाल के दौरान रेवाड़ी विधायक चिंरजीव राव ने रेवाड़ी में प्रस्तावित एम्स के निर्माण को लेकर सवाल पूछा. इस सवाल पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है. इस पर चिरंजीव राव ने कहा कि 2015 में सीएम ने घोषणा की थी. अब कुछ दिन में 2024 आने वाला है. इसके बाद भी यही जवाब दिया जा रहा है की जल्द काम शुरू हो जाएगा. इस सवाल पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा केंद्रीय मंत्री ने 1 फरवरी 2019 में बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी. इसका निर्माण केंद्र सरकार के द्वारा किया जाना है. केंद्र सरकार पूरी तरह से तैयार है.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि लोगों की मांग थी. 2015 में अपनी इंटेंशन बताई गई थी. 2022 में केंद्र सरकार ने इसको माना, केंद्र को मनाने के लिए प्रयत्न करने पड़ते हैं. सीएम ने कहा कि इसके लिए जो जमीन तय थी. वो फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की थी. उसके बाद हमने दूसरी जमीन इसके लिए दी है. अब जमीन की चारदीवारी भी हो चुकी है. इसमें केंद्र सरकार को एम्स का निर्माण करना है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री जवाब दे चुके हैं. जल्द से जल्द एम्स बनेगा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुझे लगता है स्वास्थ्य मंत्री ने काम छोड़ रखा था, पूरी तैयारी करके नहीं आए हैं.
नीरज शर्मा के ब्रह्म हत्या के शब्द को कार्यवाही से हटाया गया: विधायक नीरज शर्मा ने कहा उनकी मांग पूरी की जाए नहीं तो आपको ब्रह्म हत्या का दोष लगेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नीरज शर्मा के इस बयान पर आपत्ति जताई. स्पीकर ने कहा कि उनके बयान को कार्यवाही से हटाया जाए. स्पीकर ने नीरज शर्मा के ब्रह्म हत्या के शब्द को सदन की कार्यवाही से हटाया.
बलराज कुंडू ने उठाया महिला कॉलेज का मुद्दा: शून्यकाल के दौरान विधायक बलराज कुंडू ने महिला कॉलेज का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ बड़े-बड़े दावे करती है. प्रदेश में सड़कों के हालात खराब हैं. प्रदेश में बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है. इसके साथ ही बलराज कुंडू ने सदन में सीवरेज की समस्या का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार कोई जवाब नहीं देती है. सदन में उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ बातें ना करें काम भी करे.
नए जिले बनाने की मांग: पटौदी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सत्य प्रकाश ने सरकार से पूछा था कि क्या जिलों के पुनर्गठन का कोई प्रस्ताव सरकार के पास है. साथ ही पटौदी और मानेसर को मिलाकर क्या सरकार कोई नया जिला बनने पर विचार कर रही है. मानेसर को सब डिवीजन बनाने के लिए विधायक सत्यप्रकाश ने सीएम का धन्यवाद किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज मानेसर में भीड़ बढ़ गई है, जिसके चलते कारोबार में दिक्कत आ रही है. इसलिए सरकार को धारूहेड़ा, तावडू, मानेसर और पटौदी को मिलाकर एक नया जिला बना देना चाहिए. इसका नाम न्यू गुरुग्राम या गुरुग्राम एक्सटेंशन हो सकता है.
इस पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में जिलों की सीमाओं में बदलाव पर रोक लगी है. मानेसर पहला ऐसा क्षेत्र है जो सीधा नगर निगम और सब डिवीजन बना है. जनसंख्या के आधार पर नया जिला बनाना संभव नहीं है और ना ही सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन है. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस तरह से तो कल को नया प्रदेश बनाने की भी मांग उठ सकती है.