चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र आज (शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023) से शुरू हो रहा है. शीतकालीन सत्र तीन दिन चलेगा. इन तीन दिनों में कई अहम विधेयक सदन पेश होने की संभावना है. सत्र को लेकर एक ओर सरकार की ओर से सुरक्षा समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, दूसरी ओर विपक्ष भी शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है. शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष की क्या रणनीति रहने वाली है इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक की.
11 बजे से हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही: बता दें कि शीतकालीन सत्र तीन दिनों का रहेगा, जिसमें तीन सीटिंग होंगी. सत्र रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगी. सदन में सबसे पहले शोक प्रस्ताव रखें जाएंगे. इसके बाद BAC की रिपोर्ट पेश की जाएगी. सदन में आज ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के आसार: वहीं, विपक्ष कई मुद्दों पर हंगामा कर सकता है. विपक्षी दल प्रदेश में जहरीली शराब कांड, फसल मुआवजा और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में है. वहीं, सत्ता पक्ष की ओर से CM मनोहर लाल विपक्ष का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
विधानसभा सचिवालय पहुंचे सिर्फ दो बिल: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार चार बिल पेश कर सकती है. होटल-रेस्टोरेंट में हुक्का बार परोसने वालों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर विधेयक लाया जा सकता है. इसके अलावा मृत शरीर सम्मान विधेयक 2023 लाने की तैयारी है. कबूतरबाजी पर शिकंजा और निजी विश्वविद्यालय से संबंधित बिल शामिल हैं. गुरुवार, 14 दिसंबर तक विधानसभा सचिवालय के पास सिर्फ दो बिल पहुंचे थे. प्रदेश सरकार विधानसभा कार्यालय के पास 15 दिसंबर तक बिल भेज सकती है.
काम रोको प्रस्ताव की नहीं मिली मंजूरी:विधानसभा सत्र के दौरान कुल 60 तारांकित प्रश्न सत्र की कार्यवाही का हिस्सा बनेंगे. वहीं, 156 अतारांकित प्रश्न पूछे गए हैं. 49 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव व एक अल्प अवधि प्रस्ताव की सूचना प्राप्त हुई है. विधानसभा सचिवालय ने अभी तक सिर्फ दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को मंजूरी दी है. वहीं, काम रोको प्रस्ताव की मंजूरी नहीं मिली है.