चंडीगढ़: 15 दिसंबर को हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. जिसके लिए हरियाणा विधानसभा की ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है. सत्र से पहले 14 दिसंबर को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक भी होगी. इसके अलावा सत्र से पहले गुरुवार को ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी होगी. इस बैठक में विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बनायेगा.
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर होने वाली बीएसी की बैठक का समय गुरुवार शाम 4 बजे रखा गया है. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, गृहमंत्री अनिल विज और संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर मौजूद रहेंगे. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में शीतकालीन सत्र की अवधि तय की जाएगी. हलांकि अनौपचारिक तौर पर कहा जा रहा है कि शीतकालीन सत्र का कार्यक्रम है तीन दिनों का हो सकता है.
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद शाम 5 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. कांग्रेस इस बैठक में शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति पर मंथन करेगी. ये चर्चा होगी कि सदन के अंदर किन मुद्दों पर सरकार को घेरा जा सकता है. हलांकि पार्टी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी खास तौर पर जहरीली शराब, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं, भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य विभाग के विवाद और कई अन्य मुद्दों को सरकार को शीतकालीन सत्र में घेरने की तैयारी कर रही है.