हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र आज, नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट के साथ मिलेगी एंट्री - हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र

आज से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. विधानसभा स्पीकर ने बताया कि सत्र को लेकर 50 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 5 काम रोको प्रस्ताव जबकि 5 गैर-सरकारी बिल आए हैं. वहीं सत्र से पहले तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

haryana assembly monsoon session
haryana assembly monsoon session

By

Published : Nov 4, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 6:13 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत आज दोपहर 2 बजे से होगी. सत्र को लेकर कोविड-19 टेस्ट किए गए, जिसमें विधानसभा के तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट अभी तक पॉजिटिव आ चुकी है जबकि विधायकों के भी कोविड-19 कराने को लेकर जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया था. विधानसभा में पहले की ही तरह कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ ही एंट्री मिलेगी.

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि अभी तक विधायकों के 410 के करीब सवाल मिले हैं, जिनमें से एक ड्रॉ के जरिए 40 सवाल निकाले गए हैं. वहीं 50 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव जबकि पांच काम रोको प्रस्ताव भी मिले हैं जिनमें से कितने फाइनल होंगे ये देखना होगा. फिलहाल सदन की कार्यवाही दो दिन की रखी गई है जबकि अंतिम निर्णय सत्र से पहले गुरुवार दोपहर 12 बजे होने वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय होगा.

स्पीकर ने बताया कि अभी तक 50 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए गए हैं, जिसमें से 1 दिन में दो ही ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लिए जा सकते हैं. ऐसे में 2 दिन का सत्र रखा गया है, जिसमें चार ही ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लिए जा सकते हैं.

वहीं सत्र को लेकर 5 प्राइवेट मेंबर बिल भी मिले हैं, जिनको कानूनी राय के लिए भेजा गया है. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि इसमें लंबी प्रक्रिया के बाद ही अनुमति मिलती है. जैसे ही कानूनी राय मिलेगी उसके बाद ही तय होगा कि प्राइवेट मेंबर बिल को लिया जाएगा या नहीं.

ये भी पढ़ें-रादौर: करवा चौथ पर सुहागिनों को भा रहे मिट्टी से बने डिजाइनर करवे

विधानसभा स्पीकर ने कहा कि विधानसभा सत्र में पहले की ही तरह एक सीट पर एक विधायक बैठेंगे. इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा, मास्क पहनकर आना होगा. वहीं हरियाणा विधानसभा में पंजाब से पूरा हिस्सा मिलने के मसले पर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि सरकार इस मामले पर गंभीर है. सेशन में एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से लाया जा सकता है.

Last Updated : Nov 5, 2020, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details