चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन कार्यक्रम करने को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है. इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा नेता आमने-सामने हैं. दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने भी कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्हें कांग्रेस शासनकाल के इतिहास में हुए उद्घाटनों के बारे में याद दिलाया है. जहां कांग्रेस और विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं तमाम विपक्षी दल संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों करवाने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर देश की 19 विपक्षी पार्टियों ने इस कार्यक्रम का बायकाट किया है.
विपक्षी दलों के इस निर्णय पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा लोकतंत्र के मंदिर हैं. कांग्रेस नई संसद भवन कार्यक्रम का बहिष्कार करके लोकतंत्र का अपमान कर रही है. उनको अपने किए हुए कार्य की पृष्टभूमि को नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस समय सोनिया गांधी और राहुल गांधी सांसद थे, उस समय उन्होंने छत्तीसगढ़ की विधानसभा का उद्घाटन किया था.
पढ़ें :नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से ना करवाना संविधान पर हमला- उदयभान