हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया 12 कमेटियों का गठन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विधानसभा की 12 कमेटियां गठित करते हुए इनके अध्यक्ष और सदस्य मनोनीत किए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने साल 2020-21 के लिए समितियों का गठन किया है. इसके लिए उन्होंने विधायकों के साथ कई बार चर्चा भी की. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Jun 4, 2020, 2:46 AM IST

haryana assembly
haryana assembly

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से 2020-21 के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है. अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कमेटियों के गठन से पहले विधायकों के साथ लंबी चर्चा भी की थी. जिसके बाद ही अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया.

नियम समिति

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता विधानसभा की नियम समिति के पदेन अध्यक्ष होंगे. विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अभय सिंह चौटाला, घनश्यामदास अरोड़ा, डॉ. अभय सिंह यादव, भारत भूषण बतरा, नैना चौटाला और सुधीर कुमार सिंगला को इस कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है.

आवास समिति

विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा को साल 2020-21 के लिए आवास समिति का पदेन अध्यक्ष जबकि विधायक लीलाराम, असीम गोयल, प्रदीप चौधरी और रणधीर सिंह गोलन को सदस्य मनोनीत किया गया है.

सरकारी आश्वासन समिति

विधायक जगबीर सिंह मलिक को वर्ष 2021 के लिए हरियाणा विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. विधायक जगबीर सिंह, बिशन लाल सैनी, गोपाल कांडा, महीपाल ढांडा, प्रदीप चौधरी, निर्मल रानी, सत्य प्रकाश और अमरजीत ढांडा इस कमेटी के सदस्य होंगे.

लोक लेखा समिति

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायक हरविंदर कल्याण को वर्ष 2020-21 के लिए लोक लेखा समिति का अध्यक्ष, जबकि विधायक किरण चौधरी, डॉ. अभय यादव, भारत भूषण बतरा, नरेंद्र गुप्ता, सुधीर कुमार सिंगला, वरुण चौधरी, जोगीराम सिहाग , रणधीर गोलन को इस कमेटी का सदस्य मनोनीत किया है.

स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज समिति

विद्यायक डॉ. कमल गुप्ता को वर्ष 2020-21 के लिए स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज संस्थाओं से संबंधित समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. विधायक कुलदीप बिश्नोई , घनश्याम सर्राफ , सीमा त्रिखा , बिशम्भर सिंह , धर्म सिंह छोकर , सुरेंद्र पवार , अमरजीत ढांडा , राकेश दौलताबाद इस कमेटी के सदस्य होंगे.

जनस्वास्थ्य, सिंचाई और लोक निर्माण समिति

विधायक दीपक मंगला को वर्ष 2020 21 के लिए हरियाणा विधानसभा की जन स्वास्थ्य , सिंचाई , विद्युत और लोक निर्माण ( भवन एवं सड़कें ) से संबंधित समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. विधायक मोहम्मद इलियास, विनोद भ्याणा, लीला राम, डॉक्टर कृष्ण लाल मिड्ढा , प्रवीन डागर , मामन खान , शमशेर सिंह गोगी और देवेंद्र सिंह बबली इस कमेटी के सदस्य होंगे.

शिक्षा समिति

इसी तरह, विधायक सीमा त्रिखा को 2020-21 के लिए शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. विधायक डॉ. रघुवीर सिंह का कादियान, जगदीश नैयर, रामकुमार कश्यप, डॉक्टर कमल गुप्ता, नैना सिंह चौटाला, शैली, शीशपाल सिंह और नयनपाल रावत को इस कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है.

अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायक ईश्वर सिंह को वर्ष 2020- 21 के लिए अनुसूचित जाति तथा पिछड़े वर्ग कल्याण समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है. विधायक जगदीश नैयर, रामकुमार कश्यप, लक्ष्मण नापा, सत्यप्रकाश, रेनू बाला, शीशपाल सिंह, राम करण और धर्मपाल गोंदर इस कमेटी के सदस्य होंगे.

याचिका समिति

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा को 2020-21 के लिए याचिका समिति का अध्यक्ष जबकि विधायक गीता भुक्कल , विधायक शकुंतला खटक , विधायक लक्ष्मण सिंह यादव , विधायक संजय सिंह , विधायक रामनिवास और विधायक बलराज कुंडू को इस कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है.

सार्वजनिक उपक्रम समिति

विधायक असीम गोयल को वर्ष 2020- 21 के लिए सार्वजनिक उपक्रम समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. विधायक अभय सिंह चौटाला, दूडा राम, मोहन लाल बडोली, राजेश नागर , चिरंजीव राव , कुलदीप वत्स, नीरज शर्मा और देवेंद्र सिंह बबली इस कमेटी के सदस्य होंगे.

अधीनस्थ विधान कमेटी

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायक रामनिवास को 2020-21 के लिए हरियाणा विधानसभा की अधीनस्थ विधान कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया है. वहीं विधायक डॉ. रघुवीर सिंह कादियान, राजेन्द्र सिंह जून, दूडा राम, बलवीर सिंह, सुभाष गांगोली, सोमवीर सांगवान और महाधिवक्ता हरियाणा को इस कमेटी का सदस्य मनोनीत किया है.

अनुमान समिति

विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से विधायक सुभाष सुधा को वर्ष 2020-21 के लिए अनुमान समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. राव दान सिंह, रामकुमार गौतम, आफताब अहमद, लक्ष्मण नापा, सीताराम यादव, प्रमोद कुमार विज, अमित सिहाग और मेवा सिंह को कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details