चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायकों को दिए गए टैब को लेकर कांग्रेसी विधायकों की तरफ से आज विधानसभा सत्र के दौरान सवाल उठाते हुए सभी टैब चाइना से मंगवाई जाने पर सवाल पूछे गए. कांग्रेसी विधायकों की तरफ से टैबलेट और लैपटॉप चाइना से मंगवा कर देना के सवाल पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर चाइना से मंगवा कर दिए गए थे और उसमें कोई आपत्ति है तो कोई टैब या लैपटॉप छोड़कर नहीं गया.
'स्पीकर ने ली चुटकी'
विधानसभा स्पीकर ने कहा कि अगर ऐसा था तो छोड़ कर चले जाते हैं मगर सभी लेकर चले गए. वहीं कांग्रेसी विधायकों को विधानसभा के गेट पर रोके जाने के विधायकों की तरफ से सदन में किए गए हंगामे पर भी हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ने जवाब दिया.
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने चाइना से लैपटॉप मंगाए जाने के विपक्षी पार्टियों के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों को कोरोना वायरस से इतना डर था तो वह टेबलेट और लैपटॉप को छोड़ कर चले जाते, लेकिन सभी अपने साथ ले गए. स्पीकर ने कहा कि कोरोना वायरस खतरनाक है. इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि करोना वायरस से जनजीवन नहीं रुक सकता बचाव के लिए कदम उठाने चाहिए.
वहीं हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि आज विधानसभा में 8 संशोधित विधेयक पास किए गए हैं जो अलग-अलग मुद्दों को लेकर थे. हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ने कांग्रेसी विधायकों की तरफ से गेट पर रोके जाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेसी विधायकों को नियम दिखाए गए, मगर वह देखना नहीं चाहते थे.