चंडीगढ़ :हरियाणा विधानसभा का सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है. विधानसभा ऑफिस में इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. तीन दिनों तक चलने वाले इस विधानसभा सत्र के लिए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रश्नकाल के लिए गुरूवार को ड्रॉ निकाला. इस दौरान 38 तारांकित सवाल पूछने वाले विधायकों के नामों की पर्चियां निकाली गईं. इन विधायकों के 60 तारांकित सवाल विधानसभा की कार्यवाही का हिस्सा बनेंगे.
विधानसभा सचिवालय को मिले 378 सवाल :हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने ईटीवी भारत को बताया कि विधानसभा सचिवालय को 378 सवालों की सूचनाएं मिली हैं। इनमें से 38 विधायकों ने 222 तारांकित सवाल पूछे हैं. वहीं 24 विधायकों ने 156 अतारांकित सवाल पूछे हैं. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि 32 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और 1 अल्प अवधि प्रस्ताव की सूचना भी विधानसभा सचिवालय को मिली है. साथ में एक कार्य स्थगन प्रस्ताव भी विधानसभा सचिवालय को मिला है.