चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र 2023 का आगाज आज से होगा. सुबह 11 बजे से बजट सत्र की शुरुआत होगी. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू किया जाएगा. 21 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी. 23 फरवरी बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पेश करेंगे. बता दें कि दो चरणों में विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही चलेगी. दूसरे चरण में 17 मार्च से 22 मार्च तक कार्यवाही चलेगी.
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए विधानसभा तक पैदल चलकर महम विधायक बलराज कुंडू जाएंगे. खबर सामने आ रही है कि बजट सत्र के पहले दिन फ्लैट नंबर-66 यानि सेक्टर-3 से हरियाणा विधानसभा तक बलराज कुंडू पैदल जाएंगे. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को बलराज कुंडू ज्ञापन सोपेंगे.
बताया जा रहा है कि बलराज कुंडू नांगल चौधरी से लेकर चंडीगढ़ तक करीब 680 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके आए हैं. 680 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद जनजागृति यात्रा के 24वें दिन 18 फरवरी को राज्यपाल के नाम उन्होंने ज्ञापन सौंपा था. सड़क से सदन तक की यात्रा को बरकरार रखते हुए आज हरियाणा विधानसभा में पैदल जाकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को भी वह ज्ञापन सौंपेंगे.