हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, दो दिन चलेगी विधायकों की ट्रेनिंग - विधानसभा में विधायकों को ट्रेनिंग

20 जनवरी को हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही शुरु की गई. इस दौरान सदन में पूर्व विधायक, नेता और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही लोकसभा और विधानसभाओं में एससी एसटी के लिए सीट रिजर्व करने के बिल पर चर्चा की गई. जिसका सदन में अनुमोदन किया गया. और

haryana assembly proceedings adjourned
haryana assembly proceedings adjourned

By

Published : Jan 20, 2020, 1:55 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 3:15 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई है. अब दो दिन विधायको की ट्रेनिंग चलेगी. ये कार्यवाही 21 जनवरी दोपहर तक चलनी थी. विधानसभा और लोकसभा में सीटों को लेकर एससी-एसटी आरक्षण बिल पहले ही दिन रख दिया गया.

अनिश्चित काल के लिए स्थगित सदन की कार्यवाही

सदन की कार्यवाही 11 बजे होने थी लेकिन कुछ कारणों के चलते 11.30 पर शुरू हुई. राज्यपाल ने सदन में अभिभाषण पढ़ा. उसके बाद सीएम मनोहर लाल और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सदन में शोक प्रस्ताव पढ़ा. बीच में एक बार 30 मिनट के लिए विधानसभा की कार्यवाही भी स्थगित की गई थी.

सदन की कार्यवाही के बाद मीडिया से बात करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल

सदन में पढ़ा गया शोक प्रस्ताव

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में शोक प्रस्ताव पढ़ भूतपूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ईश्वर दयाल स्वामी कें निधन, पूर्व मंत्री शमशेर सिंह सुरजेवाला के निधन, भूतपूर्व संसद सदस्य हेत राम, भूतपूर्व संसद सदस्य अश्विनी कुमार को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढे़ं:- CAA पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का बयान, कहा-कानून को लागू करने से कोई भी राज्य नहीं कर सकता इनकार

शिक्षा मंत्री के चचेरे भाई, कृषि मंत्री जेपी दलाल के पिता, विधायक सीमा त्रिखा की सास, विधायक सुभाष गांगोली की माता, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ईश्वर दयाल स्वामी की पत्नी, पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह बरवाला के भाई, पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला की सास, पूर्व विधायक सोमवीर सिंह के भाई ओमप्रकाश को श्रद्धांजलि दी गई.

Last Updated : Jan 20, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details