चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का आगामी मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) 20 अगस्त से शुरु होगा. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता (haryana speaker gyan chand gupta) ने तारीखों का एलान करते हुए कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होगा. मानसून सत्र के लिए ड्रा के जरिए प्रश्नकाल का चयन किया गया है.
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा में अभी तक 358 सवाल आए हैं. इसके अलावा 8 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और 4 विधेयक पेश करने का नोटिस है. 2 विधायकों की तरफ से प्राइवेट मेंबर बिल भी मिले हैं.