हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Assembly Monsoon Session: हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी, 25 अगस्त से शुरू होगा सेशन - हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र अधिसूचना

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू होगा. इसके लिए सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दी गई. बिजनेस एडवायजरी कमेटी की बैठक 25 अगस्त को सत्र आरंभ होने से पहले होगी. बीएसी की बैठक में सत्र की अवधि पर फैसला होगा.

Haryana Assembly Monsoon Session
Haryana Assembly Monsoon Session

By

Published : Aug 7, 2023, 9:03 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 174 के खण्ड (1) द्वारा प्रदान की गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए सत्र बुलाने के आदेश जारी कर दिये हैं. इस संबंध में सोमवार को ही हरियाणा विधानसभा सचिवालय की ओर से भी अधिसूचना जारी कर दी गई है.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि विधान सभा का सत्र 25 अगस्त शुक्रवार को सुबह 11 बजे शुरू होगा. इससे पूर्व कार्य सलाहकार समिति (बीएसी)की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सत्र के दौरान होने वाले कार्य पर चर्चा होगी. सत्र की समय अवधि भी बीएसी की बैठक में ही तय की जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि यह सत्र कार्य उत्पादकता की दृष्टि से काफी प्रभावी रहेगा. उन्होंने सभी विधायकों से अपील की कि वे पूरी तैयारी के साथ सत्र में भाग लें.

ये भी पढ़ें-25 अगस्त से होगा हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र, टीचर्स की ट्रांसफर पॉलिसी में बड़े बदलाव

इस बार विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. नूंह में हुई हिंसा समेत कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. वहीं इस बार हरियाणा में बाढ़ से काफी नुकसान हुए हैं. कई जिलों में किसानों की फसल खराब हो गई और कई लोगों के घर भी गिर गये. विपक्ष सरकारी मुआवजा और राहत बचाव कार्यों में कमी का सवाल उठा सकता है. कांग्रेस लगातार सरकार पर आरोप लगाती आ रही है कि जरूरतमंदों को मदद नहीं मिल रही है और ना ही किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details