हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र से पहले आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे अध्यक्षता - नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस जुट गई है. मानसून सत्र में विपक्ष की क्या रणनीति रहने वाली है, इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक करने जा रहे हैं. (Haryana Congress Legislature Party Meeting)

Haryana Congress Legislature Party Meeting
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक

By

Published : Aug 16, 2023, 6:47 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में अभी वक्त है, लेकिन हरियाणा कांग्रेस बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को घेरने में अभी से कोई मौका नहीं गंवाना चाहती है. 25 अगस्त से हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में मानसून सत्र में किन-किन मुद्दों पर सरकार को घेरना है, इसको लेकर आज नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हरियाणा कांग्रेस की बैठक होने वाली है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के लिए मिले 655 सवाल, 25 अगस्त से शुरू होगा सेशन, जानिए मामन खान पर क्या बोले विधानसभा अध्यक्ष

भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज चंडीगढ़ में दोपहर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक करेंगे. बैठक में कांग्रेस विधायकों को मानसून सत्र में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को घेरने के लिए टिप्स दिए जाएंगे. इसके अलावा इस बैठक में नूंह में हिंसा और हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन की सीईटी भर्ती में कई सवालों के रिपीट होने के मुद्दे पर भी कांग्रेस पार्टी सरकार को घेरने की तैयारी में है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बाढ़ की वजह से प्रदेश में हुए जलभराव की समस्या को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है. बता दें कि 20 अगस्त को हिसार में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम होगा, इसको लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.

एक ओर हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र को देखते हुए आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने जा रही है. वहीं सत्ता पक्ष भी विपक्ष के हमले से निपटने की तैयारी में जुट गया है. विधानसभा सत्र को लेकर मुख्यमंत्री कैबिनेट बैठक में कैबिनेट मंत्रियों से चर्चा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में क्लर्कों की हड़ताल खत्म, मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बैठक के बाद बनी सहमति, इन चीजों पर बनी सहमति

बता दें कि, हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र 25 अगस्त को सुबह 11 बजे से शुरू होगा. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया है कि 61 विधानसभा सदस्यों की तरफ से 396 तारांकित और 259 अतारांकित सवाल मिले हैं. इसके अलावा सदन में विधायी कार्य के लिए अब तक कुल 655 सवाल मिले हैं. इस बार मानसून सत्र के लिए कॉलिंग अटेंशन 19 और एक नॉन ऑफिशियल रेज्युलेशन मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details