हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तीन दिन का होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, 25 अगस्त से शुरू होगी कार्यवाही, विपक्ष और सत्तापक्ष ने तैयार की रणनीति - हरियाणा मानसून सत्र 2023

शुक्रवार 25 अगस्त 2023 से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. चंडीगढ़ में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में फैसला किया गया की सत्र तीन दिन तक चलेगा.

haryana assembly
haryana assembly

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 24, 2023, 6:25 PM IST

चंडीगढ़: वीरवार को चंडीगढ़ में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. बैठक में फैसला किया गया कि हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र तीन दिन का होगा. 25 अगस्त से मानसून सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. जो शाम 6 बजे तक चलेगी. सत्र की कार्यवाही 25, 28 और 29 अगस्त तक चलेगी. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के लिए मिले 655 सवाल, 25 अगस्त से शुरू होगा सेशन, जानिए मामन खान पर क्या बोले विधानसभा अध्यक्ष

बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मानसून सत्र की अवधि को बढ़ाया जाना चाहिए था. हमने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की थी. इतने कम समय में मुद्दों को नहीं उठाया जा सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष के सवालों से बचने की कोशिश कर रही है. इसलिए उसने सत्र की अवधि तीन दिन की रखी है. सदन में सरकार को घेरने के लिए चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी हुई. जिसमें कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की.

बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस और बीजेपी विधायक दलों की बैठक भी हुई. दोनों ही पार्टियों ने मानसून सत्र को लेकर रणनीति तैयार की. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के मुताबिक सदन में नूंह हिंसा, सीईटी परीक्षा, हरियाणा में बाढ़, किसानों की समस्याओं और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घरने का काम करेगी. वहीं बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details