हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित, पहले दिन बाढ़ के मुद्दे पर किरण चौधरी और कृषि मंत्री बीच हुई नोक-झोंक - monsoon session proceedings latest news

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सत्र के पहले दिन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सदन में शोक प्रस्ताव पढ़ा. हरियाणा मानसून सत्र तीन दिन तक चलेगा. विधानसभा मानसून सत्र को लेकर विधानसभा परिसर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. (Haryana Assembly Monsoon Session)

haryana assembly monsoon session 2023
हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 25, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 7:52 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. शुक्रवार को सदन की शुरुआत में सीएम मनोहर लाल शोक प्रस्ताव पढ़ा. पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, पूर्व सांसद कटारिया को श्रद्धांजलि दी गई. इसके अलावा विधायक गोपाल कांडा के भाई स्वर्गीय महान कांडा को श्रद्धांजलि दी गई. आज सदन में स्वतंत्रता सेनानियों को भी श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान प्रदेश के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. ओडिशा में रेल हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सदन में शोक संदेश पढ़ा.

हरियाणा में बाढ़ के मुद्दे पर चर्चा: बारिश के चलते हरियाणा में 12 जिलों में बाढ़ आई थी. जिसमें जान-माल का काफी नुकसान हुआ. इस मामले पर विपक्ष की तरफ से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया गया था. जिसपर सदन में चर्चा हुई. कांग्रेसी विधायक वरुण चौधरी ने कहा कि पहली बार प्रदेश में बाढ़ आई है. क्योंकि बंदों को समय पर मजबूत नहीं किया गया. अवैध खनन पर लगाम नहीं लगाई गई. ना ही राजमार्गों को ऊंचा किया गया. जिसकी वजह से बाढ़ आई और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वरुण चौधरी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को मुआवाज भी नहीं दिया गया.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लगातार 3 दिन हुई बारिश के चलते जलभराव हुआ. हरियाणा में पहली बार इतनी बारिश हुई. सरकार ने 7 हजार 868 लोगों को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से निकाला. हरियाणा सरकार ने वायु सेवा, थल सेना और एनडीआरएफ की मदद से लोगों तक राहत पहुंचाई. दुष्यंत ने कहा कि क्षति पूर्ति पोर्टल पर नुकसान की जानकारी मांगी गई है. 6 लाख एकड़ के नुकसान का दावा पोर्टल पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि हमने 10 जिलों में 10 करोड़ रुपये तुरंत डीसी को भेजे थे. दुष्यंत ने कहा कि भवनों, पशुओं के भी नुकसान का हमने आकलन मांगा है.

विधायक बिशन लाल सैनी ने सरकार से पूछा कि जब भी बारिश ऊपर होगी, तो नीचे पानी आएगा. हरियाणा में कई किसानों के तो खेत पानी में बह गए. ये सब अवैध खनन के चलते हुआ है. इसके लिए 3 से 4 महीने पहले तैयारी होती है. ठोकरें लगाई जाती हैं. सरकार ने कितना कम किया. इस बात की जानकारी दें. विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि पिछले 5 साल में कितना बीमा कंपनियों ने प्रीमियम लिया और कितना मुआवजा दिया, कितने क्लेम अभी पेंडिंग है? सरकार इस बात की जानकारी दें.

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडूने कहा कि झज्जर, रोहतक, जींद व हिसार में हजारों एकड़ में ना ही धान बीजा जा सकता है ना ही गेंहू बीजा जा सकता है. कुंडू ने कहा कि क्यों किसानों को बिजली कनेक्शन नहीं दिए जाते? बलराज कुंडू ने कहा कि सरकार का क्षति पूर्ति पोर्टल नहीं चल रहा है.

इसके अलावा इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि 19 जनवरी को बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक हुई थी. जिसमें 528 प्रोजेक्ट स्वीकृत किए थे. इसके लिए पैसा स्वीकृत हुआ था? इसमें बताया जाए कि कौन कौन सी ड्रेनों की सफाई हुई है? अभय चौटाला ने कहा कि बाढ़ के दौरान लोगों ने खुद मिट्टी लगाकर बांध बनाया. सरकार ने लोगों की मदद नहीं की. अभय ने कहा कि यमुनानगर से होडल तक बाढ़ का पानी था. सरकार बताए कि खेतों में आए पानी का सरकार मुआवजा देगी या नहीं?

किरण चौधरी और कृषि मंत्री में नोक-झोंक: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर कहा कि बारिश से तोशाम विधानसभा क्षेत्र के बापडोदा, मिरान, बीरन समेत कई गांवों में जलभराव हुआ है. किरण चौधरी ने कहा कि किसानों की बिना सहमति के बीमा प्रीमियम लिया जाता है. इसपर कृषि मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि फसल बीमा में किसान की स्वेच्छा से ही प्रीमियम लिया जाता है. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल और कांग्रेस विधायक किरण चौधरी के बीच तीखी नोक-झोंक हुई.

अभय चौटाला ने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा: शून्यकाल की कार्यवाही में ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने हरियाणा में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी की वजह से गांव खाली हो रहे हैं. लोग अपनी जमीन बेचकर विदेश जा रहे हैं. अभय चौटाला ने सरकार से युवाओं को रोजगार देने की अपील की.

सदन में उठा नूंह हिंसा का मुद्दा: इसके अलावा रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव ने सदन में गंदे पानी का मुद्दा उठाया. नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए चिरंजीव राव ने कहा कि नूंह हिंसा हरियाणा सरकारी की नकामी है. उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा के लिए दोषी लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

सफीदों से विधायक सुभाष गांगुली ने सदन में किसानों का मुद्दा उठाया. उन्होंने खराब फसलों के मुआवजे को लेकर अपनी बात रखी. इसके अलावा सुभाष गांगुली ने सदन में बिजली की सप्लाई का मामला उठाया. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि बिजली विधायक गांगुली ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की मांगों को नहीं सुन रही है. उन्होंने कहा कि जो भी किसान धरने पर बैठे हैं. उनकी मांगों को पूरा किया जाए.

भोजनावकाश के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित:इससे पहले भोजनावकाश के लिए 45 मिनट का ब्रेक लिया गया. 45 मिनट बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई. शून्यकाल में विधायक नीरज शर्मा ने पानी निकासी के लिए सीवरेज की व्यवस्था और एनआईटी 86 में तहसील बनाने की मांग की.

सदन में बीबी बत्रा के सवाल: सदन में रोहतक विधायक बीबी बत्रा ने एक मोशन रिजेक्ट होने पर कहा कि, कांग्रेस के तीन विधायकों ने मोशन दिया था. उन्होंने स्पीकर से मोशन रिजेक्ट करने का कारण पूछा है. सदन में परिवार पहचान पत्र का मुद्दा गूंजा है. पीपीपी से जुड़ी समस्यओं को कांग्रेस विधायकों ने उठाया है. कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने पीपीपी का मुद्दा उठाया है.

सदन में विधानसभा के नियमों को लेकर सवाल जवाब: सदन में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि है, इसी सेशन में सारे नियम लागू कर देंगे. कांग्रेस का मोशन रिजेक्ट करने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, स्पीकर से मोशन रिजेक्ट का कारण पूछा है. ऐसे में बहस से मना क्यों किया जा रहा है.

राशन कार्ड को लेकर सदन में बहसबाजी: राशन कार्ड को लेकर सदन में बहसबाजी हुई है. भूपेंद्र हुड्डा ने पीपीपी को परमानेंट परेशानी पत्र बताया दिया. उन्होंने कहा कि, पोर्टल से काफी समस्याएं पैदा हुई हैं. किरण चौधरी ने की PPP को रद्द करने की मांग की है. इस दौरान बीबी बत्रा ने कहा कि, पीपीपी कार्ड में लापरवाही बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि, पोर्टल ने हर किसी को परेशान किया है.

PPP पर मुख्यमंत्री का जवाब: सीएम मनोहर लाल ने पीपीपी पर सदन में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि, गाड़ियों-कोठियों वालों के राशन कार्ड कटे हैं. उन्होंने कहा कि, जो भी समस्याएं हैं, उनको ठीक करेंगे. सीएम ने कहा कि, हमने 12:50 लाख नए राशन कार्ड बनाए हैं.

सदन में इन विधायकों ने उठाए सवाल:सदन में महेंद्र विधायक बलराज कुंडू ने खराब सड़कों की समस्या उठाई. बलराज कुंडी ने कहा कि, प्रदेश भर की सड़कें खराब हो गई हैं. उन्होंने सड़कों को जल्द सही कराने की मांग की. वहीं, सदन में आदमपुर विधायक भव्य विश्नोई ने भी सड़कों की समस्या पर सवाल किया. भव्य विश्नोई ने कहा कि, आदमपुर हलके में तीन सड़कें खराब है, इन सड़कों के जल्द ठीक करने का काम शुरू किया जाए. सड़कों की समस्या पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, खराब सड़कों पर जल्द काम शुरू होगा.

वहीं, सोहना विधायक संजय सिंह ने शिक्षा का मामला उठाया. प्रश्न काल में नांगल चौधरी विधायक अभय यादव ने क्रेशर जोन से जुड़ी समस्याएं उठाई. अभय यादव ने कई स्थानीय समस्याएं भी उठाईं. अभय यादव ने सरकार से समस्याओं के समाधान की मांग की. उन्होंने कहा कि, लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो इसे सुनिश्चित किया जाए. प्रश्न काल में फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता ने स्थानीय समस्याएं उठाई.

इन सवालों पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि, सभी समस्याओं के समाधान की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि, प्रदूषण की समस्या को भी दूर किया जाएगा. नेशनल हाईवे से जुड़ी समस्या पर दुष्यंत ने कहा किबल्लभगढ़, फरीदाबाद की समस्याएं दूर करेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, केंद्र सरकार को हरियाणा सरकार की ओर से चिट्ठी लिखी जाएगी.

सदन में सवाल जवाब का दौर जारी: प्रश्न काल में बाढड़ा विधायक नैना चौटाला ने किसानों से जुड़ी समस्याएं उठाई हैं. नैना चौटाला ने कहा कि, बाढड़ा में पानी का स्तर काफी नीचे है. नैना चौटाला ने सोलर की जगह बिजली के ट्यूबवेल दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि, 2018 तक किसानों ने ट्यूबवेल का आवेदन किया था. उन्होंने कहा कि, बाढड़ा रेतीला इलाका है. बाढड़ा में 400 फीट पर पानी है. ऐसे में नैना चौटाला ने सदन में बिजली मंत्री के सामने बिजली के ट्यूबवेल देने की मांग उठाई है.

विधायक वरुण चौधरी की मांग: वहीं, मुलाना से विधायक वरुण चौधरी ने सदन में बिजली मीटर से जुड़ी समस्या उठाई है. उन्होंने कहा कि, बढ़ते बिजली बिल से जनता परेशान है. उन्होंने मांग की है कि, उपभोक्ता के पास अपील का ऑप्शन हो.

सदन में बिजली मंत्री ने दिए सवालों के जवाब: बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने सदन में उठाए गए सवालों के जवाब दिया है. बिजली मंत्री ने कहा कि, नए कनेक्शन फिलहाल नहीं दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, हम बिजली की जगह सोलर की तरह बढ़ रहे हैं.

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर सीएम ने दी बधाई:हरियाणा के सीएम मोनहर लाल ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर बधाई दी. सीएम ISRO और इस अभियान से जुड़े सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी. सीएम ने कहा कि, यह हमारे लिए गर्व की बात है कि चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचे वाले हम पहले देश बन गए हैं. सदन में सीएम ने हरियाणा के कई वैज्ञानिकों का भी जिक्र किया. सीएम मनोहर लाल ने पीएम नरेंद्र मोदी का भी अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि, चंद्रयान-3 की कामयाबी एक दिन में नहीं मिली. चंद्रयान-3 मिशन में हरियाणा का अहम योगदान रहा है. वहीं, सदन में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता तब मिली जब नरेंद्र मोदी देश के पीएम हैं.

जींद में बनेगा पैरामेडिकल कॉलेज: प्रश्नकाल में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दिया है कि जींद में पैरामेडिकल कॉलेज बनेगा. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के ड्रीम प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है. एचएसवीपी ने पैरामेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटन के लिए मंजूरी मिल गई है. जींद के सेक्टर-9 में 7.42 एकड़ भूमि में पैरामेडिकल कॉलेज बनेगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इससे जींद और आप-पास के क्षेत्र को फायदा होगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि, रतिया शहर के बाईपास के लिए सर्वे करवाया जाएगा. रतिया-टोहाना सड़क का जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा. उन्होंन कहा कि, रतिया-बुढलाडा सड़क जल्द ही बननी शुरू हो जाएगी.

सदन में सदस्यों ने 2 मिनट का मौन: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में पिछले सत्र की अवधि से इस अवधि के अंतराल में मृत्यु को प्राप्त हुए महान विभूतियों, स्वतंत्रता सेनानी और शहीद जवानों के सम्मान में शोक प्रस्ताव पढ़े गए. इसके साथ ही शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई. सबसे पहले सदन के नेता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शोक प्रस्ताव पढ़े. इनके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी शोक प्रस्ताव पढ़कर अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शोक संतप्त परिवारों को सदन की भावना से अवगत करने का आश्वासन भी दिया. सदन के सभी सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की. सदन में जिनके शोक प्रस्ताव पढ़े गए, उनमें सिक्किम के भूतपूर्व राज्यपाल चौधरी रणधीर सिंह, पंजाब के भूतपूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल, संसद सदस्य रतन लाल कटारिया, हरियाणा के भूतपूर्व उप मंत्री जय नारायण खुंडिया शामिल हैं.

शोक प्रस्ताव के बाद प्रश्न काल शुरू होगा. BAC की रिपोर्ट सदन में पटल पर रखी जाएगी. सदन में तमाम विधायक जीरो ऑवर में मुद्दे उठाएंगे. बता दें कि सदन में आज ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा होगी. वहीं, सदन में पहले दिन हंगामा के आसार बन रहे हैं.

नूंह हिंसा पर चर्चा नहीं होने के आसार: सदन में आज नूंह हिंसा पर चर्चा होने के आसार कम हैं. दरअसल, कोर्ट में मामला विचाराधीन होने की वजह से नूंह हिंसा पर चर्चा नहीं होने के आसार हैं. क्योंकि, पिछली बार भी कोर्ट में एक मामले के लंबित होने की वजह से उसे पर चर्चा नहीं हो पाई थी. विधानसभा अध्यक्ष ने उस वक्त भी उस मामले को कोर्ट में विचाराधीन होने की वजह से चर्चा नहीं होने दी थी.

61 विधायकों के 655 प्रश्न: तीन दिवसीय मानसून सत्र के लिए 61 विधायकों ने 655 प्रश्न भेजे हैं. प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का मुद्दा विधानसभा में उठेगा. बाढ़ से खराब हुई सड़कों का मुद्दा विधानसभा में उठेगा. मुलाना से विधायक वरुण चौधरी प्रयोगशाला में जांच के विद्युत मीटरों का मुद्दा उठाएंगे. कैथल से विधायक लीलाराम जेल को कैथल शहर से बाहर स्थानांतरित करने का मुद्दा उठाएंगे. इनेलो विधायक अभय चौटाला बाढ़ से प्रदेश में खराब हुई फसलों का मुद्दा सदन में उठाएंगे. बादली से विधायक कुलदीप वत्स बारिश की वजह से खराब हुई फसलों का मुद्दा सदन में उठाएंगे. इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप सदन में गांव को लाल डोरा मुक्त बनाने के बाद लाभार्थियों को रजिस्ट्रियां उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाएंगे. अंबाला से विधायक असीम गोयल सदन में अंबाला शहर में बाढ़ से हुए नुकसान का मुद्दा उठाएंगे.

29 अगस्त तक हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र: बता दें कि, हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र तीन दिन का होगा. 25 अगस्त से मानसून सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. जो शाम 6 बजे तक चलेगी. मानसून सत्र की कार्यवाही आज से 29 अगस्त तक चलेगी. सदन का कार्यवाही आज, 28 अगस्त और 29 अगस्त को होगी. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने वीरवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए फैसला लिया. बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:तीन दिन का होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, 25 अगस्त से शुरू होगी कार्यवाही, विपक्ष और सत्तापक्ष ने तैयार की रणनीति

गुरुवार को हुई थी बीजेपी और कांग्रेस विधायक दल की बैठक: मानसून सत्र को लेकर गुरुवार को बीजेपी और कांग्रेस विधायक दलों की बैठक भी हुई. दोनों ही पार्टियों ने मानसून सत्र को लेकर रणनीति तैयार की. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने मानसून सत्र की अवधि को बढ़ाया जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि, इतने कम समय में मुद्दों को नहीं उठाया जा सकता.

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र को लेकर विशेष तैयारी: बता दें कि, हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र को लेकर 61 विधानसभा सदस्यों की ओर से 396 स्टार और 259 अनस्टार सवाल मिले हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि, विधानसभा में विधायी कार्य के लिए अब तक कुल 655 सवाल आए हैं. इस बार मानसून सत्र के लिए 19 कॉलिंग अटेंशन और 1 नॉन ऑफिशियल रेजोल्यूशन मिला है. वहीं, हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र को लेकर विधानसभा सुरक्षा परिसर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ताकि सदन की कार्यवाही के दौरान किसी तरह की कोई अव्यवस्था ना फैले.

ये भी पढ़ें:Haryana Monsoon Session: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनी मानसून सत्र में सरकार पर हमले की रणनीति, भूपेंद्र हुड्डा ने बताया किन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी पार्टी

मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस की रणनीति: मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस की क्या रणनीति रहने वाली है इसको लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में गुरुवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक हुई. इस बैठक में विधानसभा सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. मानसून सत्र को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सदन में कांग्रेस पार्टी नूंह हिंसा, बाढ़, मुआवजे, बेरोजगारी, CET और कानून व्यवस्था समेत कई बड़े मुद्दे उठाएगी. इसके लिए अलग-अलग विधायकों की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि, मानसून सत्र में नूंह हिंसा, कानून व्यवस्था और बाढ़ की वजह से हुए नुकसान और सरकार के कुप्रबंधन पर चर्चा की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया गया है.

Last Updated : Aug 25, 2023, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details