हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

संविधान दिवस पर विशेष सत्र: 1975 में इंदिरा गांधी ने रातों रात आपातकाल लगाया: विज - haryana assembly live

haryana assembly  live
haryana assembly live

By

Published : Nov 26, 2019, 12:03 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 3:18 PM IST

11:50 November 26

रणबीर गंगवा बने डिप्टी विधानसभा स्पीकर, सीएम ने दी बधाई

हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही, देखें वीडियो

गृह मंत्री अनिल विज का बयान
कांग्रेस संविधान की बात नहीं कर सकती
1975 में इंदिरा गांधी ने रातों रात आपातकाल लगा दिया था.
आपातकाल के दौरान अटल बिहारी वाजेपयी, लाल कृष्ण आडवाणी जैसे देश के तमाम नेताओं को जेलों में डाल दिया था.
विज ने कहा कांग्रेस ने हरियाणा में भी संविधान को रौंदा था.
1982 और 1979 में भजन लाल ने किस तरह सरकार बनाई सभी को मालूम है.

--------------------------------------------------------------


अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साधा निशाना
विज बोले हुड्डा ने विशाल हरियाणा की बात करके राजधानी चंडीगढ़ पर प्रदेश के दावे को कमजोर किया है.
विज ने कहा कांग्रेस ने चंडीगढ़ पर दावा छोड़ दिया है.
विज ने कहा भूपेंद्र हुड्डा के रोहतक के नजदीक दिल्ली है, इसलिए उन्होंने दिल्ली को राजधानी बनाने की बात की.
कांग्रेस और हुड्डा ने चंडीगढ़ पर हरियाणा के दावे को कमजोर किया है.

-----------------------------------------------------------------

इसलिए ऐसे विवादों में न पड़ा जाए
महाराष्ट्र में जो हो रहा है वो ठीक हो रहा है
सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है, महाराष्ट्र में सब ठीक है.
दोषारोपण पर हुड्डा ने कहा प्रोसिडिंग निकाल सकते है किसी पर दोषारोपण नहीं किया गया.

--------------------------------------------------------

सीएम ने सदन में कहा-
सदन में चर्चा सिर्फ संविधान पर होनी थी लेकिन कुछ घटनाओं के साथ जोड़कर की जा रही है
आप महाराष्ट्र की बात कर रहे हैं, महाराष्ट्र की बात किसे नहीं पता है
सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट के लिए कहा है जो कुछ है साफ हो जाएगा.
अगर हम घटनाओं की बात करेंगे तो कांग्रेस के शासन की घटनाएं सामने आएंगी.
1982 में शपथ चौधरी देवीलाल को लेनी थी लेकिन रातोरात भजन लाल ने हरियाणा में सीएम पद की शपथ ली थी

----------------------------------------------------------

सदन में संविधान पर चर्चा के दौरान हंगामा.
कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने सदन में महारष्ट्र की घटना का किया जिक्र
अनिल विज ने कहा एमरजेंसी में क्या हुआ ये भी बताना चाहिए.
सदन में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक

--------------------------------------------------------------------

पाकिस्तान भी भारत के साथ आजाद हुआ था.
लेकिन तरक्की में पिछड़ा हुआ है.
वहीं एक मजबूत संविधान के कारण भारत दुनिया में अपना नाम कमा रहा है.
हमारे यहां प्रजातंत्र है, इसका कारण है संविधान लिखने वालों ने काफी मेहनत की.
हुड्डा ने पस्ताव का जोरदार तरीके से समर्थन करता हूं.
संविधान ने देश को बहुत कुछ दिया है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है.
हमारी जिम्मेदारी संविधान के बनाने वाले लोगों की सपनों को पूरा करना है.

----------------------------------------------------------------------

पश्चिम यूपी की बोली और संस्कृत हरियाणा से मिलता है.
एक बार इन्हें दोबारा मिलाकर एक विशाल हरियाणा का निर्माण हो सकता है.
भारत विभिन्न संस्कृतियों का देश है जिसको संविधान ने एक संघीय ढांचे में बांधा है.
26 नवंबर को अडॉप्ट किया लेकिन इसे 26 जनवरी को लागू किया.
रणबीर हुड्डा ने कहा था 2 अगस्त 1949 को कहा था पंजाब के दो हिस्से होंगे.
उत्तरप्रदेश के भी दो हिस्से होंगे.
पहले सविधान में फंडामेंटल राइट्स का प्रवधान किया और बाद में फंडामेंटल ड्यूटी जोड़ी गई.
कई देशों से अच्छी चीज़ें जोड़ी गई, रूस से से फंडामेंटल राइट्स लिए
सविधान बनाने वालों को शायद पता नहीं था कि विधायक यहां वहां भागेंगे

--------------------------------------------------------

देश ने आजादी के लिए खूब कुर्बानियां दी हैं
सविधान ने देश को खड़ा किया है.
सविधान ने देश के समानता, एकता का अधिकार दिया.
तत्कालीन संयुक्त पंजाब से 3 लोगों को संविधान समिति में शामिल किया गया था.
जिनमें हिसार से ठाकुर चंद भार्गव, निहाल सिंह तक्षक और रणबीर सिंह हुड्डा शामिल थे.
रणबीर सिंह हुड्डा ने सबसे पहले भाषा के आधार पर पंजाब के विभाजन की मांग की थी.

---------------------------------------------------

संसदीय कार्यमंत्री कवंरपाल गुज्जर का संबोधन
अथक महेनत के बाद हमारा संविधान तैयार किया गया है.
भारत एक समाजवादी देश है.
सविधान के कारण देश मे दोहरी प्रणाली है.
सविधान एक मार्गदर्शक के रूप में काम करता है.

-----------------------------------------------------------

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संविधान दिवस पर संकल्प पत्र सदन में रखा
देश मना रहा है संविधान दिवस
आज ही के दिन 1949 में सविंधान का अंगीकरण किया गया था.
सविधान के तहत ही लोगों को समानता के अधिकार मिले हुए हैं- मुख्यमंत्री
दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है भारत

--------------------------------------------------------------------

रणबीर गंगवा को हरियाणा विधानसभा का डिप्टी स्पीकर बनाया गया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी बधाई.
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी दी बधाई.
रणबीर गंगवा ने सदन का एवं क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया. 
 

Last Updated : Nov 26, 2019, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details