चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे चौकाने वाले आए हैं. हरियाणा में इस बार त्रिशंकु विधानसभा के आसार बने हैं. सूबे की जनता ने किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं दिया है. 10 महीने पुरानी पार्टी जेजेपी किंगमेकर बनकर उभरी है.
त्रिशंकु विधानसभा के संकेत
खबर लिखे जाने तक बीजेपी 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं कांग्रेस 31 सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है. जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटें जीती हैं. वहीं एक सीट इनेलो से अभय चौटाला और 1 सीट सिरसा से हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने जीती है. बाकी 8 निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है.
पार्टी का नाम | नतीजे |
बीजेपी | 40 |
कांग्रेस | 31 |
जेजेपी | 10 |
इनेलो | 01 |
हलोपा | 01 |
निर्दलीय | 8 |
सीएम पेश कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा
हालांकि बीजेपी, कांग्रेस और जेजेपी तीनों ही राजनीतिक दल सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है. माना जा रहा है कि वो राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं, लेकिन पहले उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना होगा. राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन बहुमत से 6 सीट कम रह गई है.
इससे पहले सीएम हाउस के सामने बने हेलीपैड पर खड़ा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हेलिकॉप्टर एयरपोर्ट के हैंगर भेज दिया गया है. दरअसल जब हेलिकॉप्टर इस्तेमाल में नहीं होता और रात के वक्त खासतौर पर हेलिकॉप्टर को एयरपोर्ट में बने हैंगर जहां पर उसे पार्क किया जाता है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अभी अपने सरकारी निवास के अंदर हैं और उनके स्टाफ के लोग और मीडिया एडवाइजर मीडिया को ये भी जानकारी नहीं दे रहे कि मनोहर लाल खट्टर का अगला कार्यक्रम आखिरकार क्या है. माना जा रहा है कि वो अमित शाह के अल्टीमेटम के बाद जरूरी तैयारियों में जुटे हैं और आखिर में विधायकों की संख्या जुटाए बिना दिल्ली नहीं जाना चाहते.
बैठकों का दौर शुरू
हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है. कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा दिल्ली के लिए निकल चुके हैं जहां वे सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. इस बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी. दूसरी ओर बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए हरियाणा चुनाव के प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं और कुछ देर में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत तमाम दिग्गज नेता वहां पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अनिल विज हो सकते हैं हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री : सूत्र