हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019ः आज आएंगे नतीजे, पता चलेगा कौन सी पार्टी बनाएगी प्रदेश में नई सरकार - HARYANA ASSEMBLY ELECTION RESULT

विधानसभा चुनाव के लिए कुल 1 करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 वोटर थे. लेकिन मतदान में महज 68.30 फीसदी वोटर्स ने ही हिस्सा लिया. यानी करीब 1 करोड़ 25 लाख 60 हजार 728 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

results will come tomorrow

By

Published : Oct 23, 2019, 8:36 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 11:57 PM IST

चंडीगढ़ः21 अक्टूबर यानी सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद अब 24 अक्टूबर यानी गुरुवार को नतीजे आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. जिसमें हरियाणा पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स और पैरा मिलिट्री के जवान शामिल रहेंगे.

59 मतगणना केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती
90 विधानसभा सीटों की वोटों की गिनती के लिए प्रदेश में कुल 59 जगहों पर 91 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. गुरुग्राम जिले के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या सबसे ज्यादा होने के चलते 2 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं.

1169 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
21 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद प्रदेश में कुल 1169 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है और 24 अक्टूबर यानी गुरुवार को ईवीएम खुलने के साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा खुलेगा और ये पता चल जाएगा कि अब की बार जनता किस पर मेहरबान हुई है.

सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना, क्लिक कर देखें वीडियो.

नई सरकार को लेकर आएगा जनता का फैसला
इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए कुल 1 करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 वोटर थे. लेकिन मतदान में महज 68.30 फीसदी वोटर्स ने ही हिस्सा लिया. यानी करीब 1 करोड़ 25 लाख 60 हजार 728 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं गुरुवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही ये भी साफ हो जाएगा कि प्रदेश कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी.

ये भी पढेंः- जहां बीजेपी-कांग्रेस ने काटा टिकट वहां गिरा मतदान प्रतिशत, नाराजगी किसपर पड़ेगी भारी?

एग्जिट पोल्स में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
प्रदेश में मतदान के बाद से कई एग्जिट पोल भी आए हैं. जिनमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरती हुई दिखाई दे रही है. कई एग्जिट पोल ये दिखा रहे है कि बीजेपी आसानी से सरकार बना लेगी तो वहीं कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई जा रही है और त्रिशंकु विधानसभा के भी आसार जताए जा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश की नई नवेली जननायक जनता पार्टी के हाथों में सत्ता की चाबी हो सकती है और प्रदेश में एक बार फिर से गठबंधन या जोड़तोड़ की सरकार देखने को मिल सकती है.

आपको बता दें कि 2014 में हुूए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाई थी. वहीं इनेलो को 19, कांग्रेस को 15, हजकां को 2, बसपा को 1, अकाली दल को 1 सीट मिली थी और 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी थी.

ये भी पढेंः- 5 बूथों पर हुई री पोलिंग, उचाना कलां के बूथ नंबर 71 पर सबसे ज्यादा 90.7% पड़े वोट

Last Updated : Oct 23, 2019, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details