सुरजेवालाचंडीगढ़ःहरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन के बीच एक बड़े उलटफेर की खबर सामने आई है. हरियाणा कांग्रेस के कद्दावर नेता और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को कैथल विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है. रणदीप सुरजेवाला को बीजेपी के लीला राम गुर्जर ने हराया है. लीला राम गुर्जर ने रणदीप सुरजेवाला को 567 वोटों से हराया.
कैथल सीट से तीसरी बार चुनाव मैदान में थे सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला कैथल विधानसभा सीट से तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे थे. इससे पहले रणदीप सुरजेवाला 2009 और 2014 में कैथल विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हो चुके हैं.
हरियाणा में कैथल सीट पर रणदीप सुरजेवाला की हार कांग्रेस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. क्योंकि रणदीप सुरजेवाला प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक हैं और कांग्रेस की ओर से सीएम फेस के रुप में उनकी गिनती होती है.
जींद उपचुनाव में भी मिली थी हार
इससे पहले फरवरी 2019 में जींद में हुए विधानसभा के उपचुनाव में भी रणदीप सुरजेवाला को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब विधानसभा के चुनाव में भी रणदीप सुरजेवाला को हार का सामना करना पड़ा है. जिससे उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा को भी गहरा धक्का लगा है.