हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: बड़ा उलटफेर, कैथल से रणदीप सुरजेवाला हारे चुनाव

रणदीप सुरजेवाला कैथल विधानसभा सीट से तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे थे. इससे पहले रणदीप सुरजेवाला 2009 और 2014 में कैथल विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हो चुके हैं.

Haryana Assembly Elections 2019: Big upset, Randeep Surjewala lost from Kaithal

By

Published : Oct 24, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 11:17 PM IST

सुरजेवालाचंडीगढ़ःहरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन के बीच एक बड़े उलटफेर की खबर सामने आई है. हरियाणा कांग्रेस के कद्दावर नेता और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को कैथल विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है. रणदीप सुरजेवाला को बीजेपी के लीला राम गुर्जर ने हराया है. लीला राम गुर्जर ने रणदीप सुरजेवाला को 567 वोटों से हराया.

कैथल सीट से तीसरी बार चुनाव मैदान में थे सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला कैथल विधानसभा सीट से तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे थे. इससे पहले रणदीप सुरजेवाला 2009 और 2014 में कैथल विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हो चुके हैं.
हरियाणा में कैथल सीट पर रणदीप सुरजेवाला की हार कांग्रेस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. क्योंकि रणदीप सुरजेवाला प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक हैं और कांग्रेस की ओर से सीएम फेस के रुप में उनकी गिनती होती है.

जींद उपचुनाव में भी मिली थी हार
इससे पहले फरवरी 2019 में जींद में हुए विधानसभा के उपचुनाव में भी रणदीप सुरजेवाला को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब विधानसभा के चुनाव में भी रणदीप सुरजेवाला को हार का सामना करना पड़ा है. जिससे उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा को भी गहरा धक्का लगा है.

ये भी पढ़ेंः- नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु ने मानी हार

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को हरा चुके हैं सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला 7वीं बार चुनाव मैदान में थे. हरियाणा की राजनीति में उनके क़द का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी ने उन्हें 1996 और 2005 के चुनावों में इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और मुख्यमंत्री रहे ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ मैदान में उतारा था और दोनों बार सुरजेवाला ने उन्हें शिकस्त दी थी.

साल 2014 के विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब चल रहा था लेकिन रणदीप सिंह सुरजेवाला इस दौरान भी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे थे.

ये भी पढ़ेंः- बाढड़ा विधानसभा सीट से नैना चौटाला की जीत, कांग्रेस और बीजेपी को चटाई धूल

बीजेपी ने पहली बार जीती कैथल सीट

बीजेपी उम्मीदवार लीला राम गुर्जर के हाथों रणदीप सुरजेवाला की हार बीजेपी के लिए कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है. बल्कि अपने पूरे चुनावी राजनीति के दौरान भगवा पार्टी ने पहली बार कैथल विधानसभा की सीट जीती है.

Last Updated : Oct 24, 2019, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details