हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से जुड़ी आज की हर छोटी-बड़ी खबर यहां पढ़िए - हरियाणा की ताजा खबर

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में माहौल बन चुका है. चुनाव से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

Haryana assembly election news 2019

By

Published : Sep 12, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Sep 12, 2019, 5:04 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर राजनीति की सियासी उठकपटक,नेताओं की बयानबाजी से लेकर वार-पलटवार तक, जानें क्या रहेगा हरियाणा में खास.

दिल्ली

चुनाव आयोग से हरियाणा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर रहा है. हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अभिषेक मनु सिंघवी और विवेक तंखा भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं.हरियाणा सरकार की शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंचा हैं कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल. निर्वाचन सदन में अंदर जाने से पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार के कई ऐसे फैसले हैं, जिसको लेकर चुनाव आयोग में शिकायत करने आज हम पहुंचे हैं.

सोनिया गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में आज दिल्ली में पार्टी महासचिवों, प्रदेश अध्यक्षों, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक चल रही है. बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन होगा.

बीजेपी का टिकट पर मंथन

दिल्ली में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संघ के नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा की. आपको बता दें कि महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं.

चुनाव आयोग की बैठक

तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने दिल्ली में बैठक की. बैठक में विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर चर्चा की.

जेजेपी आज जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आज वो विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेंगे.

सर्व कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात?

चंडीगढ़: सरकार ने सर्व कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत का न्योता दिया है. कर्मचारियों की मांगों पर सरकार आज कोई फैसला ले सकती है. सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ शाम 4 बजे बातचीत होगी. सीएम के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर बातचीत करेंगे. चुनाव से पहले सरकार कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर सकती है.

रेसलर बबीता फोगाट ने इंस्पेक्टर पद से दिया इस्तीफा

रेसलर बबीता फोगाट ने हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है. पुलिस विभाग की तरफ से बबीता का इस्तीफा मंजूर भी कर दिया गया है. खास बात ये है कि 12 अगस्त को बबीता फोगाट ने बीजेपी ज्वॉइन की थी. जिसके बाद माना जा रहा है कि बीजेपी बबीता को बाढ़डा या दादरी से टिकट दे सकती है. बबीता ने भी इस्तीफे के पीछे सक्रिय राजनीति को कारण बताया है.

करनाल में सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज करनाल जिले में रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जिले की इंद्री, घरौंडा, नीलोखेड़ी, असंध और करनाल विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. दौरे के मुख्यमंत्री कई जनसभा को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति तय करेंगे.

फरीदाबाद में आज
फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सेक्टर-11 में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जोश भरा. कृष्णपाल गुर्जर ने बीजेपी की जीत का भी दावा किया.

गुरुग्राम में आज
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने गुरुग्राम में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. राव इंद्रजीत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने चहेतों को टिकट देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- अंबाला छावनी से विधायक अनिल विज का बयान, 'अच्छा हुआ अब अंबाला शहर से पीछा छूटा'

हिसार में आज
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बीजेपी नेता की गर्दन काटने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पर संज्ञान लेते हुए ब्राह्मण समाज के लोग पुलिस अधीक्षक हिसार को मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करेंगे.

Last Updated : Sep 12, 2019, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details