चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस ने आज चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक (Congress Legislature Party meeting in Chandigarh) बुलाई है. ये बैठक नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में होगी. अपनी नियुक्ति के बाद से हरियाणा में दिखाई ना देने वाले हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी खासतौर पर इस बैठक में मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम रणनीतियों पर चर्चा करेगी.
चंडीगढ़ में आज होने वाली इस बैठक में पार्टी के आने वाले दिनों के राजनीतिक कार्यक्रमों पर मंथन हो सकता है. इसके अलावा बीजेपी और जेजेपी सरकार को आने वाले दिनों में किस तरीके से घेरना है, इसको लेकर भी योजना बनाई जायेगी. माना जा रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस के जिला संगठन के गठन पर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है. हरियाणा जिला कांग्रेस कार्यकारिणी लंबे समय से गठित नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें-मिशन 2024: हरियाणा में 9 साल बाद कांग्रेस करने जा रही है जिला कार्यकारिणी का ऐलान! मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले उदय भान
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तमाम विधायकों के अलावा हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, डिप्टी सीएलपी आफताब अहमद भी मौजूद रहेंगे. बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी. कांग्रेस पार्टी की मई महीने में होने वाली ये दूसरी विधायक दल की बैठक है. इससे पहले 10 मई को भी चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें पार्टी ने आने वाले दिनों के लिए अपने रोड मैप को लेकर विस्तार से चर्चा की थी.
हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उसके पहले मई महीने में लोकसभा के चुनाव हैं. हरियाणा कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए अभी से योजना बनाने में जुट गई है. हरियाणा में कांग्रेस की गुटबाजी को छोड़ दें तो संख्या बल के हिसाब से पार्टी मजबूत स्थिति में है. 2019 में कांग्रेस के 31 विधायक जीते थे. हालिया कर्नाटक जीत के बाद से पार्टी के हौसले भी काफी बढ़े हैं. कर्नाटक जीत के फार्मूले के आधार पर कांग्रेस हरियाणा में भी वही प्रदर्शन दोहराने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा का सियासी रण, क्या बिना संगठन कांग्रेस दिखा पाएगी अपना दम?