हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: यहां पढ़ें चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर सबसे पहले - कांग्रेस नामांकन

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

By

Published : Oct 3, 2019, 9:29 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 10:30 PM IST

22:29 October 03

18 केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता हरियाणा में करेंगे चुनाव प्रचार

दिल्लीः हरियाणा में 4 रैलियां करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
गृह मंत्री अमित शाह करेंगे 12 रैलियों को संबोधित
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हरियाणा में 12 रैलियां करेंगे
18 केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता हरियाणा में करेंगे चुनाव प्रचार
पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में हुई चुनावी तैयारियों की समीक्षा 
 

21:41 October 03

जेजेपी ने डबवाली से सरबजीत सिंह मसीता को बनाया उम्मीदवार

चंडीगढ़ः जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी
जेजेपी की छठी लिस्ट में आठ उम्मीदवारों के नाम
जेजेपी ने डबवाली से सरबजीत सिंह मसीता को बनाया उम्मीदवार
डबवाली से पहले नैना चौटाला थी विधायक
टोहाना से देवेंद्र सिंह बबली को जेजेपी का टिकट
 

18:04 October 03

20 साल में लोग तरक्की करते हैं, अब मैं सामान्य कार्यकर्ता - अशोक तंवर

कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कांग्रेस में सभी कमेटियों से दिया इस्तीफा

कांग्रेस की कई कमेटियों में शामिल थे अशोक तंवर
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा
कांग्रेस के सामान्य कार्यकर्ता की तरह काम करता रहुंगा - अशोक तंवर
20 साल में लोग तरक्की करते हैं, अब मैं सामान्य कार्यकर्ता - अशोक तंवर

17:53 October 03

बैठक के बाद हरियाणा के सभी जिलों के एसपी और डीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी बैठक

चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की बैठक
बैठक में उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना, महानिदेशक चुनावी खर्च दिलीप शर्मा, हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल मौजूद
चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर हो रही है बैठक
बैठक में हरियाणा के 22 जिलों के नोडल अधिकारी एक्साइज, इनकम टैक्स, लॉ एंड ऑर्डर हैं मौजूद
बैठक के बाद हरियाणा के सभी जिलों के एसपी और डीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी बैठक
 

17:27 October 03

निर्मल सिंह ने अंबाला सिटी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की

अंबालाः टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस में बगावत, प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिंह ने निर्दलीय लड़ने का किया ऐलान
निर्मल सिंह ने अंबाला सिटी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की
बेटी चित्रा सरवारा को अंबाला कैंट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ाने का ऐलान किया
राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की महासचिव हैं चित्रा सरवारा
 

16:09 October 03

बीजेपी ने गुरुग्राम से उमेश अग्रवाल का टिकट काट सुधीर सिंगला को बनाया है प्रत्याशी

गुरुग्रामः बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद उमेश अग्रवाल ने अपनाया बागी रुख
अपनी पत्नी अनिता अग्रवाल को मैदान में उतारने का लिया फैसला
गुरुग्राम से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी उमेश अग्रवाल की पत्नी अनिता अग्रवाल
बीजेपी ने गुरुग्राम से उमेश अग्रवाल का टिकट काट सुधीर सिंगला को बनाया है प्रत्याशी
2014 में उमेश अग्रवाल ने पूरे हरियाणा सबसे ज्यादा अन्तर से हासिल की थी जीत
 

15:58 October 03

बाढड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी नैना चौटाला

जेजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने नैना चौटाला को बाढड़ा विधानसभा से टिकट दिया है. नैना वर्तमान में डबवाली से विधायक हैं. बता दें कि नैना चौटाला दुष्यंत चौटाला की मां हैं.

15:10 October 03

जगाधरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अकरम खान ने किया नामांकन

जगाधरी: कांग्रेस प्रत्याशी अकरम खान ने भी किया नामांकन
अकरम खान ने कहा अबकी बार भाजपा बाहर

15:06 October 03

कंवरपाल गुर्जर ने भरा नामांकन, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी रहे मौजूद

जगाधरी विधानसभा: बीजेपी प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने भरा नामांकन
कंवरपाल का समर्थन करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन
नामांकन भरने से पहले किया रोड शो निकाला
कंवरपाल ने अबकी बार 85 पार सीटों का किया दावा
 

15:03 October 03

सतीश नांदल ने गढ़ी सांपला किलोई से भरा पर्चा, बोले- हुड्डा मान चुके हैं हार

गढ़ी सांपला किलोई: बीजेपी प्रत्याशी सतीश नांदल ने किया नामांकन
सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर रहे मौजूद
नांदल ने साधा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना
आज करना था नॉमिनेशन, लेकिन समय बदलने से जाहिर होती है मंशा
हुड्डा मान चुके हार- सतीश नांदल
 

14:02 October 03

सुभाष बराला ने किया नामांकन

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने टोहाना विधानसभा क्षेत्र से भरा नामांकन
  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अनिल जैन ने दाखिल करवाया नामांकन
  • नामांकन भरने से पहले सुभाष बराला ने किया हवन-पूजन

14:01 October 03

कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी

  • कांग्रेस ने बचे 6 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी
  • अंबाला से वेनू सिंगला लड़ेंगी चुनाव
  • रादौर से बिशन लाल सैनी लड़ेंगे चुनाव
  • लाडवा से मेवा सिंह लड़ेंगे चुनाव
  • असंध से शमशेर सिंह लड़ेंगे चुनाव
  • फतेहाबाद से उम्मीदवार हैं प्रहलाद सिंह
  • बरवाला से भूपेंद्र गणगौर लड़ेंगे चुनाव
     

13:28 October 03

टिकटों की खरीद-फरोख्त के आरोप को कुमारी सैलजा ने खारिज किया

दिल्ली में कांग्रेस की हाई पावर कमेटी की बैठक खत्महरियाणा में बची 6 विधानसभा सीटों पर हुई चर्चाबैठक में शैलजा, हुड्डा समेत गुलाम नबी आजाद थे मौजूदटिकटों की खरीद-फरोख्त के आरोप को कुमारी सैलजा ने खारिज किया. टिकटें किसने ली हैं, किसने दी हैं, इन बातों का कोई औचित्य नहीं- सैलजाटिकट वितरण से पहले ऊपर से लेकर नीचे तक बातचीत की जाती है- सैलजा

13:28 October 03

कैथल: दिनेश कौशिक ने पुंडरी से आजाद उम्मीदवार के तौर पर भरा नामांकन

कैथल: दिनेश कौशिक ने पुंडरी से आजाद उम्मीदवार के तौर पर भरा नामांकन 
'हमारे साथ और हमारे हल्के की जनता के साथ हुआ अन्याय'
'कार्यकर्ताओं से बात कर आजाद चुनाव लड़ने का फैसला'
अबकी बार भी इतिहास दोहराएगा पुंडरी हल्का: दिनेश कौशिक
 

13:28 October 03

उमेश अग्रवाल का ट्वीट- देखो फरसे की धार, कुछ गर्दन काट दी कुछ काटने को तैयार

गुरुग्राम: उमेश अग्रवाल ने टिकट कटने का गुस्सा सीएम पर उतारा
उमेश अग्रवाल ने ट्वीट कर किया सीएम पर कटाक्ष
ट्वीट में उमेश अग्रवाल ने लिखा- 'देखो फरसे की धार, कुछ गर्दन काट दी कुछ काटने को तैयार'
 

13:28 October 03

जींद: बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा ने भरा नामांकन, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान रहे मौजूद

जींद: बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा ने भरा नामांकन
पूर्व स्व. विधायक हरिचंद मिड्ढा के बेटे हैं कृष्ण मिड्ढा 
फरवरी में हुए जींद उपचुनाव भी जीत चुके हैं कृष्ण मिड्ढा
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान रहे मौजूद
 

11:02 October 03

JJP ने जारी की 30 प्रत्याशियों की चौथी सूची, इन्हें मिला टिकट

जेजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, पढ़ें किसे मिली कहां से टिकट

जेजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट
लिस्ट में 30 उम्मीदवारों का नाम
दुष्यंत चौटाला उचाना कलां  से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमलता को देंगे टक्कर
बुधवार को किया था 20 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
पूर्व सैनिक तेज बहादुर यादव का करनाल से नाम
 

11:02 October 03

राजकुमार सैनी ने लिया 'सेफ टर्न', कल भरेंगे गोहाना से नामांकन

गोहाना: राजकुमार सैनी ने लिया 'सेफ टर्न'
सैनी कल भरेंगे गोहाना से नामांकन
सीएम को टक्कर देने की बात कर रहे थे बात
चुनाव लड़ने की उनकी इच्छा नहीं थी- सैनी
कार्यकर्ताओं के दबाव के कारण लड़ रहा हूं चुनाव- सैनी
 

09:50 October 03

बेरी: कांग्रेस ने एक बार फिर से डॉक्टर रघुबीर सिंह कादयान पर खेला दांव

बेरी: कांग्रेस ने एक बार फिर से डॉक्टर रघुबीर सिंह कादयान पर खेला दांव
लगातार 4 बार से विधायक हैं रघुबीर सिंह कादयान
बेरी हल्के से 5 बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे डॉक्टर कादयान
विधानसभा स्पीकर और जेल एवं सहकारिता मंत्री भी रह चुके हैं डॉक्टर कादयान।
पुर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के करीबी हैं डॉक्टर कादयान

09:50 October 03

डॉक्टर कुलदीप वत्स को कांग्रेस ने बादली से उतारा चुनाव मैदान में

डॉक्टर कुलदीप वत्स को कांग्रेस ने बादली से उतारा चुनाव मैदान में
बादली हल्के से पूर्व विधायक नरेश शर्मा का कटा टिकट
भूपेन्द्र हुड्डा के नजदीकी हैं कुलदीप वत्स
पिछली बार निर्दलीय मैदान में उतरे थे कुलदीप
दूसरे स्थान पर रहे थे कुलदीप वत्स

09:49 October 03

झज्जर: गीता भुक्कल पर कांग्रेस ने एक बार फिर से जताया भरोसा

झज्जर: गीता भुक्कल पर कांग्रेस ने एक बार फिर से जताया भरोसा
झज्जर से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी भुक्कल
भुक्कल झज्जर विधानसभा सीट से लगातार 2 बार जीत कर बनी विधायक
शिक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं गीता भुक्कल

09:49 October 03

बहादुरगढ़ विधानसभा: राजेन्द्र सिंह जून होंगे से कांग्रेस के उम्मीदवार

बहादुरगढ़ विधानसभा: राजेन्द्र सिंह जून होंगे से कांग्रेस के उम्मीदवार
पूर्व विधायक है राजेंद्र सिंह जून
2 बारबहादुरगढ़ से विधायक रह चुके हैं राजेन्द्र जून
विधानसभा चुनाव 2014 में दूसरे  स्थान पर रहे थे राजेन्द्र जून
राजेन्द्र सिंह जून के पिता भी बहादुरगढ़ से रह चुके हैं विधायक

08:05 October 03

आज सभी पार्टियों के सैकड़ों प्रत्याशी करेंगे नामांकन, देश-प्रदेश कई दिग्गज नेता भी रहेंगे मौजूद

आज ये नेता करेंगे नामांकन

  • आज ये नेता करेंगे नामांकनः
  • टोहाना में प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला नामांकन के मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन मौजूद रहेंगे.
  • रामबिलास शर्मा महेंद्रगढ़ से करेंगे नामांकन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल मौजूद रहेंगे.
  • अभिमन्यु नारनौंद से करेंगे नामांकन. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर भी होंगे.
  • ओमप्रकाश धनखड़ बादली सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे.
  • कालका से प्रत्याशी लतिका शर्मा, पंचकूला से प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता भी नामांकन करेंगे. इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मौजूद रहेंगे.
  • यमुनानगर से धनश्याम दास अरोड़ा और जगाधरी से कंवरपाल गुर्जर के नामांकन में केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन की ड्यूटी लगाई गई है.
  • केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल इंद्री से प्रत्याशी रामकुमार कश्यप के नामांकन के वक्त मौजूद रहेंगे.
  • समालखा के प्रत्याशी शशिकांत कौशिक के नामांकन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन मौजूद रहेंगे.
  • केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बलियान की जिम्मेदारी जींद के प्रत्याशी डॉ. कृष्ण मिड्ढा के साथ लगाई गई है.
  • भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा हांसी में प्रत्याशी विनोद भ्याना, हिसार में प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता और बरवाला में प्रत्याशी सुरेंद्र पुनिया का नामांकन करवाएंगे.
  • दिल्ली से सांसद मिनाक्षी लेखी बाढड़ा विधानसभा के प्रत्याशी सुखविंद्र मांढी और दादरी में बबीता फोगाट के नामांकन में जाएंगी.
  • लोहारू के प्रत्याशी जेपी दलाल के नामांकन में स्थानीय सांसद धर्मबीर सिंह मौजूद रहेंगे.
  • रोहतक में भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर के नामांकन में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और स्थानीय सांसद अरविंद शर्मा मौजूद रहेंगे.
  • केंद्रीय मंत्री आरके सिंह गढ़ी सांपला किलोई के बीजेपी प्रत्याशी सतीश नांदल के नामांकन भी कराएंगे.
  • गुजरात के वरिष्ठ भाजपा नेता और कृषि राज्य मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला बहादुरगढ के प्रत्याशी नरेश कौशिक के नामांकन में जाएंगे.
  • केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बादशाहपुर विधानसभा के प्रत्याशी मनीष यादव और सोहना के प्रत्याशी संजय सिंह के साथ रहेंगे.
  • केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अटेली के प्रत्याशी सीताराम यादव का नामांकन भरवाएंगे.
  • राव इंद्रजीत नांगल चौधरी और बावल विधानसभा में जाकर प्रत्याशियों का हौसला बढाएंगे.
  • केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर होडल, बडखल, पृथला और तिगांव के प्रत्याशियों का नामांकन कराएंगे.
Last Updated : Oct 3, 2019, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details