चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र (Haryana Assembly Budget Session) इस बार दो हिस्सों में होगा. 2 मार्च से शुरू होने वाले इस बजट सत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 7 मार्च को बजट पेश कर सकते हैं. उसके बाद 1 सप्ताह का अवकाश होगा. जिससे सभी विधायक और मंत्री बजट का विश्लेषण कर सकें. सत्र के दूसरे हिस्से में बजट पर चर्चा होगी. वहीं इस बार विधानसभा की सिटिंग कोरोना से पहले की तरह बहाल कर दी गई है.
हरियाणा विधानसभा के बजट को लेकर सियासी सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है. ऐसे में 2 मार्च से शुरू होने वाला विधानसभा का बजट सत्र इस बार दो चरणों में आयोजित होगा. पहले सत्र की शुरुआत 2 मार्च से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगी. वहीं 3 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी, जबकि 4 मार्च को वोटिंग ऑन मोशन ऑफ थैंक्स लाया जाएगा. इसके बाद 7 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा का बजट पेश कर सकते हैं.