हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण का आज चौथा दिन, किरण चौधरी ने बजट पर खड़े किए सवाल - हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही

आज हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे चरण का चौथा दिन है. इस दौरान कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में गहमा-गहमी बनी हुई है. बजट पर किरण चौधरी ने सवाल खड़े किए हैं.

haryana assembly budget session
haryana assembly budget session

By

Published : Mar 20, 2023, 10:33 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 4:02 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही का आज चौथा दिन है. भोजनावकाश के बाद फिर से बजट सत्र की कार्यवाही जारी है. इस दौरान किरण चौधरी ने बजट को लेकर तंज कसा वहीं, विधायक भव्य बिश्नोई ने बजट की जमकर तारीफ की.

सदन में भव्य बिश्नोई ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि बजट में सबका ख्याल रखा गया है. भव्य बिश्नोई ने सदन में शिक्षा का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि देश के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने की धारणा बदने की जरूरत है. इसके अलावा 65,000 नौकरियां देने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों का जीवन संवार रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए.

सदन में किरण चौधरी ने OPS का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही उन्होंने बजट को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के बजट आंकड़ों का मायाजाल है. उन्होंने कहा कि, बजट में सारे आंकड़े गलत हैं. RBI के आंकड़ों से बजट के आंकड़े मेल नहीं खाते हैं. उन्होंने पूछा कि आखिर 1300 करोड़ रुपये का फर्क कैसे आया. सदन में उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रह के आंकड़े भी गलत हैं.

सदन में किरण चौधरी ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार में काम नहीं हुए हैं. बजट में गरीबों के लिए कोई बात नहीं की गई है. बजट में मजदूरों किसानों के लिए कुछ नहीं किया गया है. इसके अलावा उन्होंने फसलों की खरीद पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, बाजरा की खरीद ठीक से नहीं हुई. फसलों की खरीद MSP पर नहीं हुई है. वहीं, किरण चौधरी ने सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है.

बजट सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी, जिसमें करीब 20 तारांकित (स्टार्ड) सवाल विधायकों की ओर से रखे जाएंगे. इसके साथ ही 12 अनस्टार्ड सवाल भी रहेंगे. जिसके बाद बजट एस्टीमेट पर चर्चा होगी. आज विधानसभा में चार अमेंडमेंट बिल भी पेश किए जाएंगे.

हरियाणा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अमेंडमेंट बिल 2023, पंडित लक्ष्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट अमेंडमेंट बिल 2023, हरियाणा डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन ऑफ अर्बन एरिया अमेंडमेंट बिल 2023 और हरियाणा स्कूल एजुकेशन अमेंडमेंट बिल 2023 पेश किए जायेंगे. वहीं सदन में आज भी विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा कर सकता है. फिर चाहे बात किसानों की हो या फिर मंत्री संदीप सिंह की. इन सभी मुद्दों पर आज भी फिर से विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा.

वहीं इससे पहले बजट सत्र के दूसरे चरण में बजट को लेकर चर्चा की गई थी. बता दें कि 23 फरवरी को हरियाणा के वित्त मंत्री मनोहर लाल ने बजट पेश किया था. विधानसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष ने सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और हरियाणा में सरपंचों का विरोध प्रदर्शन देखते हुए घेरा था. इसके साथ ही ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल जैसे मुद्दे भी सदन के अंदर उठाए गए थे.

यह भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का दूसरा चरण: बलराज कुंडू ने उठाया सरपंचों का मुद्दा, विस्थापितों को सरकार देगी मकान

बजट सत्र के दूसरे चरण में तीसरे दिन सदन की कार्यवाही के दौरान तब अभय चौटाला ने कृषि ऋण का मुद्दा उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा था. वहीं उन्होंने कृषि मुद्दे को लेकर सरकार से कहा था कि उन्हें सारी जानकारी दी जाए.

Last Updated : Mar 20, 2023, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details