चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही का आज चौथा दिन है. भोजनावकाश के बाद फिर से बजट सत्र की कार्यवाही जारी है. इस दौरान किरण चौधरी ने बजट को लेकर तंज कसा वहीं, विधायक भव्य बिश्नोई ने बजट की जमकर तारीफ की.
सदन में भव्य बिश्नोई ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि बजट में सबका ख्याल रखा गया है. भव्य बिश्नोई ने सदन में शिक्षा का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि देश के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने की धारणा बदने की जरूरत है. इसके अलावा 65,000 नौकरियां देने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों का जीवन संवार रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए.
सदन में किरण चौधरी ने OPS का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही उन्होंने बजट को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के बजट आंकड़ों का मायाजाल है. उन्होंने कहा कि, बजट में सारे आंकड़े गलत हैं. RBI के आंकड़ों से बजट के आंकड़े मेल नहीं खाते हैं. उन्होंने पूछा कि आखिर 1300 करोड़ रुपये का फर्क कैसे आया. सदन में उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रह के आंकड़े भी गलत हैं.
सदन में किरण चौधरी ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार में काम नहीं हुए हैं. बजट में गरीबों के लिए कोई बात नहीं की गई है. बजट में मजदूरों किसानों के लिए कुछ नहीं किया गया है. इसके अलावा उन्होंने फसलों की खरीद पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, बाजरा की खरीद ठीक से नहीं हुई. फसलों की खरीद MSP पर नहीं हुई है. वहीं, किरण चौधरी ने सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है.