चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के 5वें दिन की कार्यवाही जारी है. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई. इस दौरान जहां विपक्षी विधायक कई सवालों पर सरकार को घेरते हुए नजर आएंगे. वहीं 12 बजे शुरू होने वाली शून्यकाल की कार्यवाही में भी कई मुद्दे उठाए जाएंगे.
अभय चौटाला उठा सकते हैं ड्रग्स का मुद्दा
माना जा रहा है कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला की तरफ से ड्रग्स के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा जाएगा. अभय चौटाला दावा कर चुके हैं कि वो कई नामी नेताओं के नाम उजागर करेंगे. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री की तरफ से एसवाईएल को लेकर दिए गए बयान पर हरियाणा विधानसभा में भी गहमागहमी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली HC के जस्टिस मुरलीधर का तबादला, अब पंजाब एवं हरियाणा HC का संभालेंगे कार्यभार
कई मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे हुड्डा
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही हंगामेदार रह सकती है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा जहां कई मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब तलब करेंगे. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्यपाल अभिभाषण पर अपना जवाब भी पेश करेंगे.
सीएम देंगे विधायकों के सवालों का जवाब
भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्यपाल अभिभाषण के दौरान सरकार को कई मुद्दों को लेकर घेरते नजर आ सकते हैं. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्यपाल अभिभाषण पर अपना विस्तृत जवाब पेश करेंगे. इसके साथ-साथ विपक्षी विधायकों की तरफ से पूछे गए सवालों के मुख्यमंत्री जवाब देंगे.
कल पेश होगा हरियाणा बजट
आपको बता दें कि 28 फरवरी को प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे. प्रश्नकाल के बाद 12 बजे सीएम मनोहर लाल 2020-21 का बजट पेश करेंगे. 2 और 3 मार्च को बजट पर चर्चा होगी.