हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

haryana budget session: जानिए 20 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में किन मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है विपक्ष? - हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन

Haryana Budget Session: 20 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में किन मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है विपक्ष? haryana assembly budget session 2023

Opposition preparing for the budget
हरियाणा के बजट सत्र को लेकर विपक्ष की तैयारी

By

Published : Feb 3, 2023, 9:19 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होने वाला है. पिछले सालों के मुकाबले इस बार का बजट कई मायनों में अहम रह सकता है. क्योंकि अगले साल पहले लोकसभा चुनाव होने हैं और उसके बाद साल के आखिर तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सरकार इस बजट के जरिए आम जनता को साधने की कोशिश जरूर करेगी. लेकिन ऐसा नहीं है कि सरकार ही जनता को रिझाने के लिए बजट में रियायतें दे सकती है. बल्कि विपक्ष भी अपनी सियासी जमीन को और मजबूत करने के लिए और सरकार के खिलाफ माहौल को बनाए रखने के लिए बजट सत्र के दौरान कई मुद्दों पर सरकार को भेज सकता है. विपक्ष वैसे भी लगातार पिछले काफी लंबे समय से सरकार को कई मुद्दों पर घेरता नजर आया है, वहीं बजट सत्र में वो फिर से अपने तीखे तेवरों को बरकरार रखना चाहेगा.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही सरकार को रोजगार, भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दों को लेकर पहले ही हमलावर रहे हैं. ऐसे में विपक्ष जनता से जुड़े इन मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर रहेगा. विपक्ष लगातार इस बात को कहता रहा है कि वर्तमान सरकार में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ती जा रही है. हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन पर है तो निश्चित तौर पर ही विपक्ष इस मुद्दे पर बजट सत्र में हंगामा करेगा.

वहीं, प्रदेश के किसानों के हितों की अनदेखी को लेकर भी विपक्ष सरकार पर हमलावर होता रहा है. ऐसे में किसानों के मुद्दों पर भी सरकार पर विपक्ष निशाना साधेगा फिर चाहे बात जलभराव की हो या फिर फसलों की गिरदावरी या एमएसपी कि इन सभी विषयों को लेकर विपक्ष अपनी आवाज बजट सत्र में जरूर उठाएगा.

इसके साथ ही विपक्ष सरकार को पोर्टल की सरकार कहती रही है, पोर्टल पर आने वाली आम लोगों की समस्याओं के मुद्दे को भी विपक्ष निश्चित तौर पर ही बजट सत्र के दौरान उठाएगा. वहीं, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन हो या फिर एच एसएससी द्वारा पेपर लीक के मामलों को लेकर भी विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर रहा है. ऐसे नहीं विशेष तौर पर ही इस मुद्दे को भी वह बजट सत्र में उठाएगा.

इसके साथ ही इन दिनों ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर भी राजनीति हरियाणा में चल रही है. एक तरफ जहां कांग्रेस शासित राज्य ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर चुके हैं. ऐसे में इस मुद्दे पर भी विपक्ष राज्य सरकार पर बजट सत्र में दबाव बनाने का प्रयास करेगा. हालांकि विपक्ष इस में कितना सफल होता है वह अलग बात है, लेकिन विपक्ष निश्चित तौर पर इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.

विपक्ष खासतौर पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश पर लगातार बढ़ते कर्ज को लेकर कई बार सरकार पर निशाना साध चुके हैं. यहां तक कि वे इस मामले में सरकार सही श्वेत पत्र लाए जाने की मांग भी करते रहे हैं. ऐसे में विपक्ष इस मुद्दे पर भी बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में दो चरणों में होगा विधानसभा का बजट सत्र, कैबिनेट की बैठक में तारीखों का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details