चंडीगढ़:हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वित्त वर्ष 2022-23 (Haryana budget 2022) के लिए मंगलवार 8 मार्च को बजट पेश किया. इस बजट में खट्टर सरकार ने किसानों, मध्यम वर्ग, महिलाओं, युवाओं, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कई घोषणाएं की है. इस बार मनोहर सरकार ने 1.77 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. यह पिछले बजट से 15.6 फीसदी अधिक है.
बजट में हुई घोषणाओं के बाद विधायकों को बजट पढ़ने के लिए समय दिया गया था. 6 दिन के समय के बाद आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन सदन में प्रदेश के बजट पर चर्चा होगी. बता दें कि आज दोपहर 2 बजे प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी. वहीं बजट पर गठित कमेटियां भी आज अपनी रिपोर्ट सौंपेगे. जिसके बाद 16 मार्च तक बजट पर चर्चा की जाएगी. ऐसे में बजट सत्र का आज का दिन हंगामेदार रहने के आसार लगाए जा रहे है.
आज सदन में विपक्ष ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. जिनमें अवैध माइनिंग, डाडम हादसे, जबरन धर्म परिवर्तन संबंधी विधयेक का मुद्दा सहित कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैयार है. इसके अलावा सत्र में विपक्षी दलों द्वारा एसवाईएल के मुद्दे और 2 लाख 45 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के कर्ज, किसानों के मुद्दे, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा.