चंडीगढ़: आज से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र का आगाज़ हो रहा है. विधानसभा का बजट सत्र 2 से 22 मार्च तक चलेगा. 8 मार्च को मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे. प्रदेश की गठबंधन सरकार का अपना तीसरा बजट पेश करेगी. राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र शुरूआत होगी. विधानसभा के इस बजट सत्र में कुल 10 बैठक होंगी.
बताया जा रहा है कि तीन, चार और सात मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. जबकि 7 मार्च को मुख्यमंत्री अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे. इसके अलावा इस बात की भी जानकारी दी गई है कि लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा में 17 छुट्टियां रहेंगी. नौ मार्च से 11 मार्च तक बजट सत्र में अवकाश रहेगा. 12 मार्च और 13 मार्च शनिवार रविवार की छुट्टी होगी. बजट पर अध्यन के लिए विधायकों की कमेटियां बनेगी. कमेटियां बजट पर अध्ययन कर अपने सुझाव देंगी.