चंडीगढ़:बजट सत्र को (Haryana Budget Session) लेकर सोमवार को हरियाणा विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. बैठक में सत्र की अवधि और सत्र के मुद्दे को लेकर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल, नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बैठक में मौजूद रहे. इस बैठक में बजट पेश होने की तारीख में बदलाव किया गया. अब मुख्यमंत्री 8 मार्च को बजट पेश करेंगे. प्रस्तिवित शेड्यूल के मुताबिक 7 मार्च को बजट पेश होना था.
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2 से 22 मार्च तक चलेगा. इस दौरान कुल 10 बैठकें होंगी. लोकसभा की तर्ज पर नई परंपरा शुरू करते हुए 9 से 11 मार्च तक सत्रावकाश रहेगा. इस दौरान विधानसभा की तदर्थ कमेटियां बजट प्रस्ताव का अध्ययन करेंगी. हरियाणा में ये अपनी तरह का अनूठा प्रयोग होगा. सोमवार को विधानसभा सचिवालय में आयोजित कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक में यह निर्णय लिए गए.
विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल, गृह मंत्री अनिल विज, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधान सभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा उपस्थित रहे. इसके बाद सर्वश्रेष्ठ विधायक के चयन के लिए एक विशेष कमेटी की बैठक भी आयोजित की गई. कमेटी ने गन्नौर से भाजपा विधायक निर्मल रानी और फरीदाबाद (एनआईटी) से नीरज शर्मा के नामों की अनुशंसा की है. इन दोनों विधायकों को बजट सत्र के पहले दिन 2 मार्च को सम्मानित किया जाएगा. इन्हें सम्मान स्वरूप एक लाख रुपये की नकद राशि, शॉल और स्मृति चिह्न प्रदान किए जाएंगे.
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि बजट सत्र से हरियाणा विधानसभा नई परंपराएं शुरू कर रही है. कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) ने तय कि 2 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी. इसके बाद 3, 4 और 7 मार्च को इस अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी. 7 मार्च को ही मुख्यमंत्री इस पर अपना जवाब देंगे. अगले दिन 8 मार्च को बजट पेश होगा. इस दिन प्रश्न काल नहीं होगा.