हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय हिंदी नाट्य उत्सव 2023 के लिए हरियाणा के सांस्कृतिक कार्य विभाग ने मांगे आवेदन, जानिए नियम और शर्तें - हरियाणा नाटक कला

National Hindi Drama Festival 2023: हरियाणा सरकार ने हर साल होने वाले राष्ट्रीय हिंदी नाट्य उत्सव 2023 के लिए आदवेन शुरू हो गए हैं. सरकार ने इसके लिए वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म भी अपलोड कर दिए हैं. विभाग की वेबसाइट पर इस संबंध में पूरी जानकारी दी गई है.

National Hindi Drama Festival 2023
National Hindi Drama Festival 2023

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 8, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 5:43 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा का कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग राष्ट्रीय हिंदी नाट्य उत्सव 2023 का आयोजन करवाने जा रहा है. इसके लिए आवेदन फॉर्म मांगे गए हैं. विभाग ने इस संबंध में सभी नियम और शर्तों की जानकारी अपनी निर्देशिका में दी है, जो विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आवेदन करने की तारीख से लेकर योग्यता की सूचना जारी की गई है.

आवेदन की शर्तें- सांस्कृतिक कार्य विभाग ने कहा है कि नाटक हिंदी भाषा में होना अनिवार्य है और इसकी अवधि कम से कम एक घंटा होनी चाहिए. सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आवेदन में नाटक का पूर्ण विवरण, नाटक की विषय-वस्तु, निर्देशक के बारे में, लेखक, नाटक की शैली तथा कुल कलाकारों की संख्या का उल्लेख किया गया हो. चयनित नाटकों की छंटनी होने के बाद उन्हें फोन पर या फिर ई-मेल पर सूचित कर दिया जायेगा. आवेदन फार्म विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

राष्ट्रीय हिंदी नाट्य उत्सव 2023 के लिए हरियाणा सरकार ने मांगे आवेदन

ये भी पढ़ें-रोहतक में राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर ने किया नाटक का मंचन, मोहित हुए दर्शक

यहां से डाउनलोड करें फॉर्म- आवेदन के लिए कला एवं सांस्कृतकि कार्य विभाग की वेबसाइट artandculturalaffairshry.gov.in/hi/राष्ट्रीय-स्तरीय-हिंदी-न/ से आवदेन फॉर्म डाउनलोड किए जा सकते हैं. सभी नियम और शर्तों को पूरा करने वाले नाटककार फॉर्म को विधिवत भरकर तय की गई अंतिम तारीख से पहले विभाग को भेज दें. अधूरे भरे गये आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे. नाट्य उत्सव के लिए चयनित नाटककारों को फोन या फिर मेल के जरिए सूचित कर दिया जायेगा.

इस पते पर भेजें आवेदन फॉर्म- भरे हुए आवेदन फार्म को विभाग के पते 'कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग,हरियाणा, SCO 29, पहली मंजिल, सेक्टर 7 सी, मध्य मार्ग चंडीगढ़'या फिर मेल आईडी artandculturalaffairshry@gmail पर भेज सकते हैं. फॉर्म भेजने की अंतिम तारीख 24 नवंबर निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के अपने कॉलेज पहुंचे मशहूर फिल्म अभिनेता जयदीप अहलावत, मुंबई जाने वाले नए कलाकारों को दी ये खास सलाह

Last Updated : Nov 8, 2023, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details