चंडीगढ़: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा प्रदेश भर में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें ACB भ्रष्ट अधिकारियों की धरपकड़ करने में जुटी है. भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी के इस अभियान के तहत बीते अप्रैल और मई महीने में 34 केस दर्ज किए गए हैं. इस कार्रवाई में 29 सरकारी अधिकारियों समेत 11 अन्य लोगों को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़! अलग-अलग मामलों में जज के रीडर समेत चार गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत 6 राजपत्रित अधिकारियों, 10 कर्मचारियों और मिलीभगत में शामिल अन्य 11 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं. जबकि सरकार के आदेशानुसार तीन मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें तीन राजपत्रित अधिकारी शामिल हैं.