हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: हरियाणा की इंडस्ट्री के साथ जुड़ने की तैयारी में पंजाब की फिल्म इंडस्ट्री - हरियाणा फिल्म इडस्ट्री ताजा समाचार

ईटीवी से बात करते हुए गोल्डी काहलो ने बताया कि इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए पंजाब की जानी मानी कंपनी देसी क्रु और ज़ीकी मीडिया के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ है. जिसके तहत कई प्रोजेक्ट पर एक साथ काम किया जाएगा.

Haryana and Punjab film industry
Haryana and Punjab film industry

By

Published : Oct 22, 2020, 8:19 PM IST

चंडीगढ़: बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ प्रादेशिक फिल्म इंडस्ट्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही है. खासतौर पर हरियाणा और पंजाब की फिल्म इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है. इस बारे में जाने-माने पंजाबी कलाकार गोल्डी काहलो और सतपाल मल्ली ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ खास बातचीत की.

ईटीवी से बात करते हुए गोल्डी काहलो ने बताया कि इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए पंजाब की जानी मानी कंपनी देसी क्रु और ज़ीकी मीडिया के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ है. जिसके तहत कई प्रोजेक्ट पर एक साथ काम किया जाएगा.

हरियाणा की इंडस्ट्री के साथ जुड़ने की तैयारी में पंजाब की फिल्म इंडस्ट्री

'विदेशी कलाकारों का भी लेंगे सहयोग'

इसमें फिल्मों के निर्माण और वितरण को लेकर काम किया जाएगा. इसके अलावा प्रदर्शित संगीत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संगीत को लेकर भी काम किया जाएगा और विदेशी कलाकारों को भी इन प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा. सतपाल मलिक ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री पर करोना और लॉक डाउन का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला. इस दौरान भी इंडस्ट्री के कई गाने काफी हिट हुए. कुछ समय के लिए शूटिंग में ब्रेक लगा था, लेकिन हम सबको पता था कि ये कुछ समय के लिए है और अब धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो रहा है.

'बदल रहा है फिल्मों और गानों में ट्रेंड'

रीजनल इंडस्ट्री पर लगातार ये आरोप लगते हैं कि गानों को हिट करवाने के लिए नशे, हथियार और मारपीट जैसे कामों को दिखाया जाता है. जबकि पहले ऐसा नहीं होता था. इस पर गोल्डी कहलों ने कहा कि इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल हमेशा होता आया है. आज से 20 साल पहले भी इस तरह के गाने बनते थे, लेकिन तब सोशल मीडिया इतना ज्यादा सक्रीय नहीं था. इसलिए इन बातों को ज्यादा उठाया नहीं जाता था. आज सोशल मीडिया काफी आगे बढ़ चुका है. इसलिए छोटी-छोटी बातों को भी हाईलाइट कर दिया जाता है.

सतपाल मल्ही ने कहा कि फिल्मों को लेकर एक ट्रेंड चलता है. जो कई सालों तक लगातार चलता है. ट्रेंड लगातार बदलता भी रहता है. पहले पुराने पंजाब को फिल्मों में दिखाया जाता था. अब धीरे-धीरे वो ट्रेंड भी बदल रहा है. अब ज्यादातर फिल्में विदेशों में बन रही हैं. फिल्मों में क्वालिटी बढ़ रही है. इसलिए फिल्मों का बजट भी लगातार बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ईटीवी की खबर पर मुहरः बरोदा उपचुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए प्रदीप सांगवान

गोल्डी ने कहा की हरियाणा की इंडस्ट्री भी बहुत अच्छा काम कर रही है. हरियाणा में काफी अच्छे गीत बनाए जा रहे हैं हरियाणा से हमारे पास भी कई लोगों के फोन आते हैं. हम लोग हरियाणा के कई कलाकारों के संपर्क में हैं और आने वाले दिनों में हम हरियाणा के कलाकारों के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. अगर हरियाणा में फिल्म सिटी बनाई जाती है तो इससे फिल्म इंडस्ट्री को काफी सहायता मिलेगी. नई-नई फिल्में और वेब सीरीज बनेंगी. हमारी भी यही कोशिश है कि आने वाले दिनों में फिल्म और म्यूजिक वीडियो से जुड़े सभी काम यहीं पर हो जाएं और कलाकारों को मुंबई ना जाना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details