आज से खुलेंगे 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल
हरियाणा में आज से 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने की घोषणा की गई है. हालांकि किसी भी बच्चे को स्कूल भेजना या न भेजना अभिभावकों की मर्जी पर निर्भर करेगा. स्कूल नहीं आने वाले बच्चों की गैर हाजिरी नहीं लगाई जाएगी.
आज हरियाणा में बंद रहेंगी अनाज मंडियां
दालों के भंडारण की सीमा सीमित करने के विरोध में आढ़तियों और व्यापारियों ने 16 जुलाई को हड़ताल का एलान किया है. हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन और राजस्थान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया है.
आज हरियाणा में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
हरियाणा में आज पेट्रोल और डीजल थोड़ा सस्ता हुआ है. आज प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे और डीजल की कीमत में 11 पैसे की कटौती हुई है. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
आज छाए रहेंगे बादल, कई जिलों में हल्की बारिश- IMD
हरियाणा में आज मौसम सुहावना रहने की संभावना है. हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं कई जिलों में हल्की बारिश भी होगी.
गुजरात में आज रेलवे के कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को गुजरात में रेलवे की कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं. वह अहमदाबाद और गांधीनगर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे और परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का लखनऊ दौरा आज
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गाधी आज लखनऊ जाएंगी. पहले 16 जुलाई को प्रियंका गांधी का तीन दिवसीय लखनऊ दौरा प्रस्तावित था.
कांवड़ यात्रा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
25 जुलाई से प्रारंभ होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर अब सबकी नजर 16 जुलाई को होने वाली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी है. सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के आयोजन पर आपत्ति दर्ज करते हुए सरकार से जवाब मांगा है.
नए आईटी नियमों के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
नए आईटी नियमों के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 16 जुलाई को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने इसमें केंद्र सरकार की याचिका भी टैग की. आईटी नियमों को लेकर हाईकोर्टों में दाखिल याचिकाओं को ट्रांसफर करने को लेकर केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है.
आज टोक्यो रवाना होगा भारतीय निशानेबाजी दल
भारतीय निशानेबाजी दल क्रोएशिया में प्रतिस्पर्धा और अभ्यास दौरे के आखिरी चरण समाप्त कर लिया है. भारतीय निशानेबाजी दल 16 जुलाई को जगरेब से टोक्यो के लिए रवाना होगा और अगले दिन ओलंपिक के मेजबान शहर में पहुंचेगा.