चंडीगढ़: चंडीगढ़ के मुद्दे पर लगातार सियासत गर्म होती नजर आ रही है. जहां एक तरफ हरियाणा और पंजाब सरकार आमने-सामने हैं, तो वहीं अब आम आदमी पार्टी भी दो फाड़ होती नजर आ रही है. चंडीगढ़ पर अधिकार का मुद्दा (Chandigarh issue) पंजाब की आप सरकार ने शुरू किया था, लेकिन हरियाणा और चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के बयान पंजाब से अलग हैं. हालांकि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के नेता यही कहते हैं कि चंडीगढ़ पर सिर्फ चंडीगढ़ के लोगों का अधिकार है और किसी राज्य का अधिकार नहीं है, लेकिन जब चंडीगढ़ नगर निगम में इसको लेकर बैठक बुलाई गई. तब आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने इस पर चर्चा नहीं की और पानी के मुद्दे को लेकर वॉक आउट कर दिया.
वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रभारी व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बीते दिन झज्जर में चंडीगढ़ के मुद्दे पर अलग बयान दिया है. सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि (Sushil Kumar Gupta Controversial statement on Chandigarh) चंडीगढ़ मुद्दे को लेकर दोनों प्रदेश की सरकारों को केंद्र के पास जाना चाहिए था और आधा-आधा हिस्सा मांगना चाहिए था. साथी ही 20-20 हजार करोड़ रुपये की मांग की जानी चाहिए.
वहीं चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष प्रेम कुमार गर्ग का कहना है कि (Prem kumar Garg on Chandigarh Issue) चंडीगढ़ पर किसी भी राज्य का अधिकार नहीं है, बल्कि यहां के लोगों का ही अधिकार है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रेम कुमार गर्ग ने कहा कि इस मुद्दे पर चंडीगढ़ नगर निगम के पास चर्चा करने का कोई अधिकार नहीं है. आम आदमी पार्टी के पार्षद जब सदन की बैठक में पहुंचे तब भाजपा के पार्षदों ने इस मुद्दे को उठाया. जबकि नगर निगम में यह मुद्दा नहीं उठाया जाना चाहिए था. यह मुद्दा गृह मंत्रालय ही उठा सकता है.