चंडीगढ़: हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ यानी HAWA ने तीन मान्यता प्राप्त जिला इकाइयों के तीन सचिव को कथित तौर पर निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि तीनों जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने में शामिल थे. तीनों पर लोगों को गुमहार करने और अफवाह फैलाने का आरोप है. हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ के अध्यक्ष रोहताश सिंह 5 मई को पत्र जारी किया. जिसमें झज्जर के वीरेंद्र दलाल, हिसार के संजय मलिक और मेवात के जयभगवान को निलंबित करने का आदेश दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि पहलवानों के धरने में तीनों की कथित संलिप्तता थी.
वहीं HAWA के महासचिव राकेश सिंह ने अध्यक्ष के पत्र को अनाधिकृत करार दिया. उन्होंने हिसार के सचिव संजय मलिक को पत्र जारी होने के बावजूद अपने काम को जारी रखने को कहा. HAWA के महासचिव राकेश सिंह ने अध्यक्ष रोहताश सिंह के पत्र के बाद हिसार के सचिव को पत्र लिखकर कहा कि हमेशा की तरह रोहताश को अकेले इस तरह के फैसले लेने का कोई अधिकार नहीं है. अध्यक्ष और महासचिव दोनों की मंजूरी मिलने के बाद ही इस तरह का कोई आदेश पारित होता है. इसलिए, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर कुछ संदेह या समस्या है, तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं.