हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल चंडीगढ़: हरियाणा में भारी बारिश और बाढ़ से लोग परेशान हैं. वहीं, प्रदेश में राजनीति भी चरम पर पहुंच चुकी है. बारिश के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में जलभराव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस बीच हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि अभी भी हरियाणा के कई जिलों में जलभराव का संकट है. हरियाणा सरकार लोगों को राहत पहुंचाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि लोगों को खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है. पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पलटवार भी किया है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में नहीं टला बाढ़ का खतरा! मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
हरियाणा में बाढ़ पर बढ़ी राजनीति: कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि, बाढ़ की स्थिति सिर्फ एक नदी के चलते उत्पन्न हुई है, इसके अलावा कोई अन्य कारण नहीं है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का बयान राजनीति की रोटी सेंकने के अलावा और कुछ नहीं है, जबकि यह समय राजनीति करने का नहीं है, बल्कि लोगों की मदद के लिए आगे आने का समय है. बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि सरकार ने समय रहते कदम नहीं उठाये, जिसके चलते हालात ज्यादा खराब हुए हैं.
भूपेंद्र हुड्डा पर जेपी दलाल का हमला: इसके अलावा जेपी दलाल ने भूपेंद्र हुड्डा के दादूपुर नलवी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, उनका यह बयान गलत है. दादूपुर नदी का बाढ़ से कोई संबंध नहीं है. दादूपुर नलवी का इस्तेमाल सिंचाई में होना था.
'झूठ की बुनियाद पर AAP की नींव': हरियाणा के कृषि मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी की बुनियाद ही झूठ पर ही पड़ी है, वह झूठ बोलते हैं फिर बात से मुकर जाना उनकी आदत है. उन्होंने कहा कि, अरविंद केजरीवाल को अच्छी तरीके से पता है कि बारिश का यह पानी, प्रकृति का पानी है. हथिनीकुंड बैराज में पानी रोकने का कोई सिस्टम नहीं है. जबकि, हथिनीकुंड बैराज में 15 से 20 हजार के क्यूसेक से ज्यादा पानी हो जाता है, तो उसको हम डाइवर्ट करके सिंचाई में इस्तेमाल कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें:Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में अब तक 24 लोगों की मौत, 13 जिलों के 982 गांव बाढ़ से प्रभावित
अरविंद केजरीवाल को जेपी दलाल की नसीहत: कृषि मंत्री ने कहा कि, जब ज्यादा पानी हो जाता है तो उसको यमुना नदी में छोड़ना पड़ता है, क्योंकि हथिनीकुंड बैराज पर कोई डैम नहीं है. उन्होंने कहा कि यमुना नदी में जो पानी छोड़ा जाता है, वह दिल्ली पहुंचने से पहले हरियाणा के कई जिलों में आपदा लाता है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल का बयान बेशर्मी भरा है. उन्होंने कहा कि, पानी रोकना हमारे हाथ में नहीं है. सच्चाई यह है कि दिल्ली में यमुना नदी के किनारे अवैध कब्जे हो चुके हैं. यमुना की चौड़ाई घटकर आधी हो चुकी है. जिसके कारण पानी दिल्ली में भर जाता है. यही कारण है कि दिल्ली में बाढ़ आती है. उन्होंने कहा कि, केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बाढ़ रोकने के लिए कोई काम नहीं किया. यमुना नदी को गंदा नाला बना दिया गया है. यमुना की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:अगर हथिनीकुंड बैराज पर पानी रोका, तो हो सकता है बड़ा नुकसान, केजरीवाल अज्ञानी व्यक्ति- कंवरपाल गुर्जर
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी बरसे जेपी दलाल: इसके अलावा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के द्वारा SYL का पानी लेने के बयान पर भी जेपी दलाल ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री को इस तरह का बयान शोभा नहीं देता. सारे ही नेता एक ही टोन में बोल रहे हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि हालात गंभीर हैं, जब लोगों की जान-माल खतरे में है तो उस वक्त ऐसे मजाक करने शोभा नहीं देता. आम आदमी पार्टी के नेता अपनी जिम्मेदारियों से भाग कर दूसरों पर दोषारोपण कर रहे हैं और पीड़ितों का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, जिन जिलों में पानी भरा है, सरकार वहां पशु चारे और बाकी जरूरत की सभी चीजें पहुंचाने के प्रयास में जुटी है.