हरियाणा

haryana

किसानों के प्रदर्शन पर बोले कृषि मंत्री- कुछ लोग किसान के नाम पर कर रहे राजनीति

By

Published : Jun 7, 2023, 1:29 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 2:59 PM IST

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज का मुद्दा अब तूल पकड़ते जा रहा है. वहीं, इस मामले में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कुछ लोग किसान के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं, किसानों को इनलोगों से सावधान रहने की जरूरत नहीं है. (JP Dalal on Farmers Protest)

JP Dalal on Farmers Protest
किसानों के प्रदर्शन पर हरियाणा के कृषि मंत्री का रिएक्शन

किसानों के प्रदर्शन पर हरियाणा के कृषि मंत्री का बयान

चंडीगढ़: हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहबाद में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. कुरुक्षेत्र में हुए किसानों के प्रदर्शन को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि कुछ लोग किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों को जाम करके आम लोगों को भी परेशान कर रहे हैं. उन लोगों को राजमार्गों को जाम करने का अधिकार किसी ने नहीं दिया है कोई भी सभ्य समाज ऐसी बातों को स्वीकार नहीं कर सकता.

कृषि मंत्री ने कहा कि, पुलिस ने पहले किसानों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब लोग नहीं माने तब पुलिस को मजबूरन इन लोगों को वहां से हटाना पड़ा. क्योंकि, हाईकोर्ट के आदेश है कि राजमार्गों को किसी भी सूरत में जाम नहीं किया जा सकता.

वहीं, सूरजमुखी की खरीद पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से पूर्व मुखी खरीद शुरू कर दी गई है. हैफेड सूरजमुखी की खरीद कर रहा है. हरियाणा सरकार ने किसानों का हित देखते हुए सूरजमुखी की खरीद शुरू की है इसके अलावा किसानों को नुकसान ना हो इसलिए ₹1000 प्रति क्विंटल भावांतर भरपाई के तहत भी पैसा किसानों को दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Haryana Farmers Protest: गुरनाम सिंह चढूनी समेत 700 पर केस दर्ज, आंदोलन के लिए कुरुक्षेत्र में रणनीति बनाएंगे राकेश टिकैत

उन्होंने कहा कि वे लोग किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं जिनका खेती से कोई लेना देना नहीं है जो लोग आरती का काम करते हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि, कुछ लोग वह किसानों का अपने हितों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में किसानों को समझाना चाहिए कि हरियाणा सरकार उनके हितों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि, जितना काम हरियाणा सरकार की ओर से किसानों के लिए किया जा रहा है, उतना देश में कोई और राज्य सरकार नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें:किसानों पर लाठीचार्ज के बाद सरकार पर विपक्ष का हमला, सुरजेवाला बोले- 'खट्टर सरकार बनी लट्ठ की सरकार'

Last Updated : Jun 7, 2023, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details