हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस चर्चा करने से डरती है, इसलिए सदन में बहस नहीं करती: जेपी दलाल - जेपी दलाल किसान प्रदर्शन

हरियाणा में मानसून सत्र (Haryana Monsoon Session) के दौरान किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. वहीं ईटीवी भारत से खास बातचीत में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस सदन में चर्चा करने से डरती है, इसलिए इतना हंगामा करती है.

haryana-agriculture-minister-jp-dalal
जेपी दलाल, कृषि मंत्री, हरियाणा

By

Published : Aug 24, 2021, 1:21 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही जारी है. अब तक चले मानसून सत्र (Haryana Monsoon Session) में किसान आंदोलन का मुद्दा जमकर उछला. विपक्ष ने सदन में सरकार के खिलाफ खुलकर अवाज उठाई. इस पर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Jp Dalal, Agriculture Minister, Haryana) से खास बातचीत की. इस बातचीत में जेपी दलाल ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि उनकी सरकार में किसान हितैशी काम हुए हैं, और विपक्ष सिर्फ हंगामा करना चाहती है.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस (Haryana Congress) किसानों के नाम पर सिर्फ हंगामा करना जानती है, वो कभी चर्चा नहीं करती, क्योंकि चर्चा करने से तथ्य सामने आते हैं और कांग्रेस को यह पता चल गया है कि उनके मुकाबले आज भाजपा राज में किसानों की आय बढ़ रही है. उन्हें अपनी फसलों का ज्यादा भाव मिल रहा है इसलिए कांग्रेस उन तथ्यों पर चर्चा से डरती है.

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल से खास बातचीत, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-हरियाणा विधानसभा सत्र का तीसरा दिन, पेपर लीक समेत कई बिल पास करवाएगी सरकार

जेपी दलाल ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू (Navjot singh Sidhu) के बयान का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि जो नवजोत सिद्धू का बयान आया है कि, गन्ने का जो भाव हरियाणा सरकार दे रही है काश पंजाब में वह भी किसानों को इतना भाव दे पाते. इसी से कांग्रेस को समझ जाना चाहिए कि भाजपा के राज में किसानों की आय लगातार बढ़ रही है. वहीं प्रदेश में पानी की कमी के मुद्दे (Haryana Water Issue) पर जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में पानी की कमी हो रही है, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खास योजनाओं के तहत दक्षिण हरियाणा को पानी पहुंचाना शुरू किया है.

ये पढ़ें-हरियाणा मानसून सत्र: 6 विधेयक हुए पास, इन मुद्दों पर जमकर हुआ हंगामा

सत्र के अंतिम दिन परिवार पहचान पत्र को कानूनी अमलीजामा पहनाने और नकल विरोधी कानून को लेकर चर्चा की जानी है. जिस पर बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि यह दोनों काम स्वागत के योग्य है. परिवार पहचान पत्र को लेकर हमारी यही नीति है कि पिछड़े तबके के परिवारों को उनका हक दिया जा सके. उनके आर्थिक हालात को सुधारा जा सके. हमारा लक्ष्य है कि गरीबों का उत्थान कैसे किया जाए.

ये भी पढ़ें-इंडियन नेशनल लोकदल ने हरियाणा में इस पार्टी के साथ किया गठबंधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details