चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले दिनों हुई तेज बारिश की वजह से किसानों की खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. सरकार भी मानती है कि बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इसी को देखते हुए सरकार जहां फसल की स्पेशल गिरदावरी करवा रही है, तो वहीं जल्द से जल्द किसानों के हुए नुकसान की भरपाई करने का दावा कर रही है.
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भारी बारिश की वजह से किसानों को बहुत नुकसान पहुंचा है. सरकार खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवा कर मई महीने तक उनके खाते में पैसा भेज देगी. कृषि मंत्री बोले कि मैंने खुद भी जमीन पर किसानों के नुकसान को देखा है. मुख्यमंत्री ने भी खुद नुकसान का जायजा लिया है. इसलिए सरकार किसानों को उनके नुकसान की पूरी भरपाई करेगी. कृषि मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ये भी आदेश दिया है कि जो मुआवजा बीमा कंपनी या सरकार की तरफ से दिया जाना है, वो भी जल्द जारी किया जाए. मई के महीने तक सभी किसानों को मुआवजा मिल जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर खराब फसलों का पंजीकरण नहीं करवा पा रहे किसान, सरकार से की समाधान की अपील