हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री बोले- बेमौसमी बारिश से फसलों को हुआ भारी नुकसान, स्पेशल गिरदावरी कर मई तक करेंगे नुकसान की भरपाई - Chandigarh News in Hindi

बारिश की आफत के बाद किसानों के लिए थोड़ी राहत की खबर है. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि बरसात की वजह से खराब हुई फसलों का मुआवजा (Crop Compensation in Haryana) मई महीने तक किसानों के खाते में भेज दिया जायेगा. सरकार उसके लिए स्पेशल गिरदावरी करवा रही है.

Haryana Agriculture Minister JP Dalal
Crop Compensation in Haryana

By

Published : Apr 8, 2023, 8:22 AM IST

Updated : Apr 8, 2023, 9:52 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले दिनों हुई तेज बारिश की वजह से किसानों की खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. सरकार भी मानती है कि बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इसी को देखते हुए सरकार जहां फसल की स्पेशल गिरदावरी करवा रही है, तो वहीं जल्द से जल्द किसानों के हुए नुकसान की भरपाई करने का दावा कर रही है.

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भारी बारिश की वजह से किसानों को बहुत नुकसान पहुंचा है. सरकार खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवा कर मई महीने तक उनके खाते में पैसा भेज देगी. कृषि मंत्री बोले कि मैंने खुद भी जमीन पर किसानों के नुकसान को देखा है. मुख्यमंत्री ने भी खुद नुकसान का जायजा लिया है. इसलिए सरकार किसानों को उनके नुकसान की पूरी भरपाई करेगी. कृषि मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ये भी आदेश दिया है कि जो मुआवजा बीमा कंपनी या सरकार की तरफ से दिया जाना है, वो भी जल्द जारी किया जाए. मई के महीने तक सभी किसानों को मुआवजा मिल जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर खराब फसलों का पंजीकरण नहीं करवा पा रहे किसान, सरकार से की समाधान की अपील

जेपी दलाल ने कहा कि ऐसी शिकायतें भी मिल रही हैं कि कई फर्जी किसानों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया हैं लेकिन इससे उनका कोई फायदा नहीं होगा. क्योंकि अधिकारी खुद जाकर मौके का मुआयना करेंगे और उसके बाद मुआवजा जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से गेहूं की फसल के रंग पर भी असर पड़ा है, और गेहूं के दाने की चमक भी कम हुई है. इसलिए उन्होंने केंद्र सरकार और फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से आग्रह किया है कि वे कम चमक वाली गेहूं को भी स्वीकार करें.

इससे पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी कह चुके हैं कि किसानों को प्रति एकड़ 25 प्रतिशत फसल खराब होने पर 9 हजार रुपये, 50 प्रतिशत पर 12 हजार रुपये और 75 प्रतिशत फसल खराब होने पर 15 हजार रुपये मुआवजा राशि के तौर पर उनके खाते में सीधे डाली जायेगी. इसके साथ ही किसानों की फसल की तुलाई के 48 घंटे के अंदर पैसा उनके खाते में भेज दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें-बेमौसम बरसात से किसानों की फसल हुई बर्बाद, मुआवजे के लिए ऐसे करें आवेदन

Last Updated : Apr 8, 2023, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details