चंडीगढ़: हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (Haryana Agriculture and Farmers Welfare Department) की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर सुमिता मिश्रा ने 'हर खेत-स्वस्थ खेत' मोबाइल-एप को लॉन्च (Har Khet Swasth Khet Mobile-App Launched) किया. इस अवसर पर विभाग के महानिदेशक डॉक्टर हरदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. उन्होंने हर खेत-स्वस्थ खेत अभियान के तहत मिट्टी का नमूना एकत्रित करने की विधि सिखाने वाली पुस्तक का भी विमोचन किया.
डॉक्टर सुमिता मिश्रा ने मोबाइल-एप को लॉन्च करने के बाद जानकारी दी कि इस एप के माध्यम से किसान-सहायक को मिट्टी का नमूना लेने में सहायता मिलेगी, इससे किला नंबर/खसरा नंबर की जानकारी लेने में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से किसान-सहायक जिस खेत से मिट्टी का नमूना लेगा, उसकी सारी जानकारी इस एप में भरेगा. इससे किसानों को उनकी मिट्टी के रसायनों की सटीक सूचना मिल सकेगी.