चंडीगढ़: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार एयरोस्पेस और डिफेंस उपकरण प्रोडक्शन (Defense Equipment Production) के क्षेत्र में प्रदेश को उत्तर भारत में एक अग्रणी 'एमआरओ' हब (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल हब) बनाना चाहती है.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का दावा है कि इससे ना केवल नागरिक विमान बल्कि रक्षा विमान लाभान्वित होंगे. यह हब बनने से सभी एयरलाइनों के लिए रखरखाव की लागत भी कम हो जाएगी. उन्होंने बताया कि अगले 5 वर्षों में राज्य सरकार का लक्ष्य एयरोस्पेस और डिफेंस इक्विपमेंट प्रोडक्शन सेक्टर में 7,000 करोड़ का निवेश कर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से करीब 31,000 युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है.
हरियाणा में बनेगी एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी
डिप्टी सीएम, जिनके पास नागरिक उड्डयन विभाग का प्रभार भी है, उन्होंने सोमवार को जानकारी दी कि 'हरियाणा एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी-2021' के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि एयरोस्पेस और डिफेंस इक्विपमेंट प्रोडक्शन से जुड़े उद्योगों को अधिक से अधिक आकर्षित करने के लिए 'हरियाणा एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी' तैयार की जा रही है, जिसको जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा.