हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आवश्यक और गैर-आवश्यक क्षेत्रों में योजना तैयार करने के लिए 7 टॉस्क ग्रुपों का गठन - हरियाणा प्रशासनिक सुधार प्राधिकरण न्यूज

हरियाणा प्रशासनिक सुधार प्राधिकरण ने आवश्यक और गैर-आवश्यक क्षेत्रों के लिए टॉस्क ग्रुप का गठन किया है. प्रदेश में कुल 7 टॉस्क ग्रुपों को गठित किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

formed seven task groups
formed seven task groups

By

Published : Jun 19, 2020, 11:08 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा प्रशासनिक सुधार प्राधिकरण ने आवश्यक और गैर-आवश्यक क्षेत्रों के लिए एक परिप्रेक्ष्य योजना तैयार करने के लिए टॉस्क ग्रुप का गठन किया है. मुख्य सचिव कार्यालय ने पत्र जारी कर ये जानकारी दी. जिसके मुताबिक कुल 7 टॉस्क ग्रुपों को गठित किया गया है. जिनमें सम्बंधित विभागों के प्रशासनिक सचिवों और इन क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने वाले व्यक्तियों को शामिल किया गया है.

पहला टास्क ग्रुप

खाद्य तथा कृषि संबंध क्षेत्र को टॉस्क ग्रुप-1 में रखा गया है. भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर रमेश चंद इस ग्रुप के अध्यक्ष होंगे. कृषि एवं किसान कल्याण तथा राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभागों के प्रशासनिक सचिवों को टॉस्क ग्रुप-1 का आधिकारिक सदस्य बनाया गया है, जबकि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक विजय दहिया को सदस्य सचिव बनाया गया है.

इसी प्रकार महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्याालय, करनाल के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह, पंजाब विश्वविद्याालय, चंडीगढ़ अर्थशास्त्री विभाग के प्रोफेसर एचएस शेरगिल, आईएफपीआरआई, साउथ एशिया कार्यालय, नई दिल्ली के फेलो डॉक्टर अंजनी कुमार आईडीसी, चंडीगढ़ के डॉक्टर वरिंदर शर्मा, मार्स वरिग्ले प्राइवेट लिमिटेड, कार्पोरेट एवं सरकारी मामलों के देबाशीष दास गुप्ता, मार्स वरिग्ले प्राइवेट लिमिटेड की कार्पोरेट मामलों की निदेशक अनसुया रे को इसका सदस्य मनोनीत किया है.

दूसरा टास्क ग्रुप

स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य तथा निकाय सेवाओं के लिए गठित किए गए ग्रुप-दो के लिए जन स्वास्थ्य फांउडोशन, नई दिल्ली के डॉक्टर केएस रेड्डी को अध्यक्ष, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक डॉक्टर वीएम कटोच को सह अध्यक्ष बनाया गया है. चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान विभाग की महानिदेशक अमनीत पी. कुमार को सदस्य सचिव लगाया गया है, जबकि स्वास्थ्य तथा शहरी स्थानीय निकाय विभागों के प्रशासनिक सचिवों को ग्रुप के आधिकारिक सदस्य होंगे.

तीसरा टास्क ग्रुप

इस प्रकार ग्रुप-तीन में सूचना प्राद्यौगिकि को आवश्यक क्षेत्र तथा उद्योग एवं वाणिज्य को गैर-आवश्यक श्रेणी में रखा गया है. मारुति सुजुकी, गुरुग्राम के चेयरपर्सन आरसी भार्गव को अध्यक्ष तथा हीरो कार्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड के सुनीलकांत गुंजाल को सह अध्यक्ष बनाया गया है. उद्योग विभाग के निदेशक को सदस्य सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग तथा सूचना प्राद्यौगिकि विभागों के प्रशासनिक सचिव अधिकारिक सदस्य के रूप में काम करेंगे. निर्मल मिंडा, जेबीएम ग्रुप के निशांत आर्य, एसोचैम के पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल तथा फरीदाबाद उद्योग संघ के अध्यक्ष बीआर भाटिया इसके सदस्य होंगे.

ग्रुप-चार में सबके लिए आवास विषय को शामिल किया गया है तथा नीति आयोग के प्रमुख सलाहकार अशोक जैन को इसका अध्यक्ष बनाया गया है. आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर अनिल गुप्ता, हुडको के निदेशक कार्पोरेट एम नागराज, आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय के सलाहकार नांगेद्र गोयल और हरेरा पंचकूला के चेयरमैन राजन गुप्ता को इसका सदस्य बनाया गया है. इसी प्रकार शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल को सदस्य सचिव तथा हरियाणा आवास तथा शहरी स्थानीय निकाय विभागों के प्रशासनिक सचिव आधिकारिक सदस्य बनाए गए हैं.

कौशल एवं शिक्षा को ग्रुप-पांच में रखा गया है. दिल्ली प्राद्यौगिकी विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह को अध्यक्ष तथा स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के कुलपति राज नेहरू इसके सदस्य सचिव होंगे. नीति आयोग में ‘अटल इनोवेशन मिशन’ के कार्यक्रम निदेशक डॉ. उन्नत पंडित, आईबीएम, मानव संसाधन के पूर्व अध्यक्ष डीपी सिंह, आईआईएम के पूर्व प्रोफेसर पंकज चंद्रा, एडोब सिस्टम, इंडिया एवं साउथ एशिया के शिक्षा प्रमुख सुप्रीथ नागराजू ए तथा इंफोसेस, चंडीगढ़ के डिजीटल ट्रांसफोर्मेशन के निदेशक अजय कपूर ग्रुप के अन्य सदस्य बनाए गए हैं जबकि उच्चतर शिक्षा तथा हरियाणा कौशल विकास तथा औद्योगिक प्रशिक्षण विभागों के प्रशासनिक सचिव इसके आधिकारिक सदस्य के रूप में कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें- युवराज सिंह के जातिसूचक कमेंट का मामला पहुंचा कोर्ट, पुलिस से मांगी गई स्टेटस रिपोर्ट

ग्रुप-6 में राजस्व सृजन, पर्यटन आथित्य सत्कार एवं आबकारी विषयों को शामिल किया गया है. प्रोफेसर मुकुल अशर को इसका अध्यक्ष बनाया गया है. इसी प्रकार बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी. गुप्ता, इंडिया एवं साउथ एशिया ओवाइओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कपूर, मेक माई ट्रिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीप कालरा, इंडियन इकोनामिक सेवा के पूर्व अधिकारी मनोरंजन कुमार इसके सदस्य बनाए गए हैं, जबकि विकास गुप्ता, आइएएस इसके सदस्य सचिव होंगे.

वित्त, आबकारी एवं कराधान तथा पर्यटन विभागों के सदस्य सचिव ग्रुप के आधिकारिक सदस्य बनाए गए हैं. सुशासन नीति (सूचना प्राद्यौगिकी सहित) विषय को आवश्यक क्षेत्र में शामिल करते हुए गुप-सात गठित किया गया है तथा हरियाणा प्रशासनिक सुधार प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रोफसर प्रमोद कुमार को अध्यक्ष, सेवानिवृत आइएएस अधिकारी सुरीना राजन, आइडीसी, चंडीगढ़ की निदेशक (अनुसंधान) प्रोफेसर सूची कपूरिया तथा हैवलैट पैकेर्ड इंटरप्राइसेज, गुरुग्राम के अंकुर मल्होत्रा को सदस्य बनाया गया है, जबकि बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी. गुप्ता एवं हरियाणा प्रशासनिक सुधार प्राधिकरण के सदस्य सचिव टीसी गुप्ता को इस ग्रुप का सदस्य सचिव बनाया गया है ।

ABOUT THE AUTHOR

...view details