हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के एडीजीपी ओपी सिंह से है सुशांत सिंह का खास रिश्ता, मुंबई के लिए हुए रवाना - sushant singh rajput op singh

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद हरियाणा के एडीजीपी ओपी सिंह भी मुंबई के लिए रवाना हुए. ओपी सिंह सुशांत के जीजा हैं.

op singh
op singh

By

Published : Jun 14, 2020, 10:22 PM IST

चंडीगढ़: बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में देकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को आत्महत्या कर ली. हरियाणा के एडीजीपी के साथ भी सुशांत सिंह राजपूत का काफी गहरा रिश्ता है.

सुशांत सिंह राजपूत के जीजा हैं एडीजीपी ओपी सिंह

हरियाणा के एडीजीपी ओपी सिंह सुशांत सिंह राजपूत के जीजा हैं. वो भी अब इस घटना के बाद मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत ओपी सिंह के बहुत करीबी थे. सुशांत सिंह राजपूत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ मुलाकात भी कर चुके हैं, इस दौरान ओपी सिंह भी मौजूद थे.

सीएम खट्टर ने भी जताया दुख

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी ट्वीट कर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताया है. सीएम ने लिखा कि युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है. वो एक बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता थे, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय के बल पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. ईश्वर उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे.

नहीं रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए. पुलिस ने आत्महत्या की खबरों को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर उनका शव लटका हुआ मिला. इस घटना की जानकारी सबसे पहले उनके घर में काम करने वाले नौकर ने दी थी.

ये भी पढ़ें-नहीं रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, मां को लिखी थी आखिरी पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details