हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंत्री संदीप सिंह के विरोध में आम आदमी करेगी प्रदर्शन, थाली बजाकर सरकार को जगाएंगी महिला कार्यकर्ता - चंडीगढ़ न्यूज अपडेट

मंत्री संदीप सिंह के विरोध में आम आदमी पार्टी की महिला विंग (Aam Aadmi Party protest in Chandigarh) चंडीगढ़ में प्रदर्शन करेगी. पार्टी की महिला कार्यकर्ता थाली बजाकर सोई सरकार को जगाने का प्रयास करेंगी.

Haryana Aam Aadmi Party protest in Chandigarh Minister Sandeep Singh
Aam Aadmi Party protest in Chandigarh : मंत्री संदीप सिंह के विरोध में आम आदमी करेगी प्रदर्शन, थाली बजाकर सोई सरकार को जगाएगी

By

Published : Jan 4, 2023, 4:12 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह (Minister Sandeep Singh) को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. विपक्षी दल इसको लेकर सरकार व मुख्यमंत्री पर हमलावर हैं. आम आदमी पार्टी (Haryana Aam Aadmi Party) मंत्री संदीप सिंह के विरोध में प्रदर्शन करेगी. महिला विंग की अध्यक्ष अनु कादियान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी की महिला कार्यकर्ता थाली पीटकर सोई हुई सरकार को जगाने की कोशिश करेंगी. आप की महिला प्रदेश अध्यक्ष अनु कादियान ने कहा कि वह इस घटना से हैरान हैं. अगर हरियाणा की बेटी के साथ ऐसी घटना होती है, तो इसका अन्य खिलाड़ियों पर क्या असर होगा.

आम आदमी पार्टी के राज्य संगठन मंत्री प्रवीन प्रभाकर गौड़, महिला अध्यक्ष अनु कादियान और आप नेता योगेश्वर शर्मा ने बैठक की. जिसमें मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली महिला कोच का समर्थन करने का निर्णय लिया गया. आम आदमी पार्टी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार महिला विरोधी है. सरकार इस मामले में मंत्री को बचाने के लिए गुमराह कर रही है. पार्टी के सदस्य अनुराग ढांडा ने कहा कि मंत्री अपने पद का अनैतिक फायदा उठाना चाहते थे.

पढ़ें:जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ मामला: CM मनोहर लाल बोले- आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता

जब महिला कोच ने मंत्री की बात नहीं मानी, तो उसका तबादला कर दिया गया. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से प्रदेश के नेताओं तक सभी बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं, लेकिन हकीकत ऐसी नहीं है. अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि मंत्री को बर्खास्त करने की बजाए, खुद मंत्री बोल रहे हैं कि मैंने अपना विभाग सीएम को सौंप दिया है. इससे साबित होता है कि सीएम सबसे कमजोर मुख्यमंत्री हैं. जिनको फैसले लेने के लिए दिल्ली की तरफ देखना पड़ता है.

पढ़ें:महिला कोच से छेड़छाड़ मामला: पीड़ित और आरोपी खेल मंत्री का कराया गया आमना-सामना, संदीप सिंह पूछताछ जारी

उन्होंने सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी को ढकोसला करार देते हुए कहा कि यह कमेटी मंत्री को बचाने में लगी हुई है. उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस के उच्च अधिकारियों को शामिल करने के साथ ही हाईकोर्ट के सिटिंग जज या रिटायर्ड जज से इस मामले की जांच कराने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता ने चंडीगढ़ में शिकायत दी थी. जिस पर एफआईआर हुई है, इसके बावजूद हरियाणा सरकार ने बिना पीड़िता की मांग के एसआईटी बना दी.

पढ़ें:खेल मंत्री पर छेड़छाड़ मामला: सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में महिला कोच से 8 घंटे से पूछताछ

उन्होंने कहा कि सभी जानना चाहते हैं कि अब तक संदीप सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है. उनके मोबाइल फोन की जांच क्यों नहीं हुई है. आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि अगर जूनियर महिला कोच को कानूनी मदद चाहिए, तो आप पार्टी उनकी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि जब मंत्री ने अपना विभाग छोड़ दिया है, तो क्या कारण है कि सरकार उन्हें मंत्री पद से हटा नहीं रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details