चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ मौसम विभाग (Chandigarh Meteorological Department) ने पूर्वानुमान जताया था कि गुरुवार को तेज आंधी और बारिश हो सकती है. जिसके बाद दोपहर सुबह 2 बजे प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी थी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूरे हरियाणा में देर शाम से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और धूल भरी आंधी चलने लगी. पश्चिमी विक्षोप के असर से तेज हवाओं के साथ देर रात कई जगह बारिश शुरू हो गई.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 1-2 दिन हरियाणा के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेगें. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. इन हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. आंधी और बारिश के चलते हरियाणा में पारा काफी गिर गया. गुरुवार को हरियाणा के नूंह जिले में अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान यमुनानगर में 22 डिग्री रहा.
ये भी पढ़ें-भयानक गर्मी और लू की चपेट में हरियाणा, हिसार में पारा पहुंचा 43 डिग्री के पार, इस तारीख से बारिश के आसार